About Me

My photo
"खेल सिर्फ चरित्र का निर्माण ही नहीं करते हैं, वे इसे प्रकट भी करते हैं." (“Sports do not build character. They reveal it.”) shankar.chandraker@gmail.com ................................................................................................................................................. Raipur(Chhattigarh) India

Saturday 17 September, 2011

परसदा डेम में होगी नेशनल ट्राइथलॉन चैंपियनशिप

0 भारतीय ट्राइथलॉन फेडरेशन के महासचिव राकेश गुप्ताने लिया तैयारियों का जायजा
0 नई राजधानी क्षेत्र को आयोजन स्थल तय किया गया

लोगो का विमोचन करते ट्राइथलॉन फेडरेशन के महासचिव राकेश गुप्ता (दायें से दूसरे)
 रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार 26 एवं 27 नवंबर को होने वाली नेशनल ट्राइथलॉन व एक्वाथलॉन चैंपियनशिप नई राजधानी क्षेत्र में होगी। इसके लिए स्थान का निर्धारण तय कर लिया गया है। भारतीय ट्राइथलॉन फेडरेशन के महासचिव राकेश गुप्ता ने नई राजधानी क्षेत्र का निरीक्षण कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास स्थित परसदा डेम को मुख्य आयोजन के लिए  तय किया। श्री गुप्ता ने छत्तीसगढ़ ट्रायथलॉन संघ के पदाधिकारियों से आयोजन की तैयारियों की जानकारी भी हासिल की।
दिल्ली से आए फेडरेशन के महासचिव श्री गुप्ता ने यहां स्पर्धा की तैयारी पर संतोष जताया। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इसे भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इसमें देशभर के 400 राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से भी मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने आयोजन में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ में स्पोर्ट्स पर बेहतर काम हो रहा है। छह माह पहले राज्य सरकार ने यहां प्रस्तावित नेशनल गेम्स की तैयारियों को लेकर सभी खेलों के इंडिया फेडरेशन को पत्र लिखकर जरूरी रिक्वायरमेंट की जानकारी मांगी थी। ट्राइथलॉन फेडरेशन ने इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार को जरूरी जानकारी उपलब्ध करा दी है। उन्होंने कहा कि यदि परसदा डेम को अच्छी तरह डेवलप कर दिया जाए, तो यहां वाटर स्पोर्ट्स व टूरिज्म को अच्छा बढ़ावा मिल सकता है। साथ ही ट्राइथलॉन, कयाकिंग एवं केनोइंग, रोइंग, याटिंग जैसे कई तरह के वाटर गेम्स भी आयोजित किए जा सकते हैं, जिसका फायदा यहां के खिलाड़ियों को मिलेगा।
लोगो का विमोचन

इस मौके पर फेडरेशन के महासचिव राकेश गुप्ता, एडिशनल एसपी आईएच खान, सचिव डॉ. विष्णु श्रीवास्तव व विनीत सक्सेना ने 11वीं सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर नेशनल ट्राइथलॉन व एक्वाथलॉन चैंपियनशिप के लोगो का विमोचन किया। लोगो में तीनों खेल स्वीमिंग, साइकिलिंग व दौड़ को अंकित किया गया है। 
 

छग में डेवलप नहीं वाटर स्पोर्ट्स
छत्तीसगढ़ ट्राइथलॉन संघ के सचिव डॉ. विष्णु श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अभी वाटर स्पोर्ट्स डेवलप नहीं है, इस कारण यहां आयोजन के लिए वाटर बाडी ढूंढ़ने में मुश्किल हो रही है। इस कारण अब तक सिर्फ पांच राज्य स्तरीय स्पर्धा हो पाई है। परसदा डेम डेवलप हो जाने पर सभी तरह के वाटर गेम्स हो सकते हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------

छत्तीसगढ़ में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने का प्रयास 
0 राज्यपाल से वायएआई के इवेन्ट मैनेजर ने मुलाकात की
0 रायपुर व धमतरी में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाएं तलाशेंगे

वायएआई के इवेन्ट मैनेजर से चर्चा करते हुए राज्यपाल शेखर दत्त.
रायपुर। राज्य में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में शनिवार को राजभवन में राज्यपाल शेखर दत्त से याटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के निर्वाचित कौंसिल मेंबर तथा इवेन्ट कमेटी के अध्यक्ष सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल केएस राव ने मुलाकात की। श्री राव छत्तीसगढ़ में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाएं तलाशेंगे।
इस अवसर पर रायपुर के बूढ़ातालाब तथा धमतरी के गंगरेल बांध में वाटर स्पोर्ट्स की सम्भावनाओं पर विचार किया गया। याटिंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स के लिए प्राकृतिक हवा के प्रवाह की जरूरत होती है। सामान्य रूप से ऐसी हवाएं राज्य में मानसून या उसके पहले बहती है। लेफ्टिनेंट जनरल केएस राव इस संबंध में बूढ़ातालाब तथा गंगरेल बांध का व्यक्तिगत रूप से अवलोकन कर यहां वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को भी तलाशेंगे। उल्लेखनीय है कि याटिंग, सेलिंग, रोइंग, कयानिंग एवं केनोइंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स के प्रति युवाओं में उत्साह रहता है। छत्तीसगढ़ में 37वें राष्ट्रीय गेम्स प्रस्तावित है। इस संदर्भ में भी वाटर स्पोर्ट्स और इसके लिए अधोसंरचनाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
   इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल श्री राव के साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रामनिवास, खेल संचालक जीपी सिंह, प्रभारी कमांडर छत्तीसगढ़ उड़ीसा सब-एरिया कर्नल बिश्नोई, कमाडिंग ऑफिसर वन एनसीसी नेवल विंग कर्नल वाययू सूरी मौजूद थे।






Tuesday 13 September, 2011

वेटलिफ्टर जगदीश भी खेलेंगे कामनवेल्थ

0 यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयन
0 रुस्तम सारंग का चयन पहले से ही सीनियर टीम में हो चुका है

रायपुर।
छत्तीसगढ़ का वेटलिफ्टर जगदीश विश्वकर्मा का चयन भारतीय यूथ वेटलिफ्टिंग टीम में हुआ है। वे भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में 8 से 16 अक्टूबर तक होने वाली कामनवेल्थ यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
जगदीश इस साल भारतीय टीम में चयनित होने वाले छत्तीसगढ़ के दूसरे खिलाड़ी हैं। इसके पूर्व प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रुस्तम सारंग का चयन सीनियर भारतीय टीम में हुआ है। वे भी केपटाउन में ही होने वाली कामवेल्थ सीनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
छत्तीसगढ़ वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव सुकलाल जंघेल ने बताया कि भारतीय फेडरेशन से जगदीश का चयन संबंधी पत्र प्राप्त हुआ है। वर्तमान में जगदीश बेंगलुरू में वेटलिफ्टिंग के इंडिया कैंप में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। उनके चयन पर संघ के अध्यक्ष विजय बघेल, कोषाध्यक्ष नंदू जंघेल, डीडी चंदेल, अजय पराशर, बीएमएस ठाकुर, घनश्याम जंघेल, नरेंद्र साहू, सुंदर सारंग, उत्तम शिंदे, तेजा साहू, छगन यादव व संघ के अन्य सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। 

 

Tuesday 6 September, 2011

शाहबाज बने छत्तीसगढ़ के पहले इंटरनेशनल बाइक रेसर

0 चेन्नाई में हुई इंटरनेशनल बाइक रेस चैंपियनशिप में पांचवें व छठे स्थान पर रहे
शाहबाज
 रायपुर। राजधानी के शेख शाहबाज छत्तीसगढ़ के पहले इंटरनेशनल बाइक रेसर बन गए हैं। वे 4 सितंबर को चेन्नाई में हुई एमआरएफ नायलो ग्रीप जैप्पर इंटरनेशनल बाइक रेस चैंपियनशिप में पांचवे व छठे स्थान पर रहे।
छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव उज्जवल दीपक ने बताया कि शाहबाज ने इस इंटरनेशनल चैंपियनशिप के दो इवेंट में हिस्सा लिया था। 250 सीसी वर्ग की बाइक रेस में वे 11 प्रतिभागियों में छठे स्थान पर रहे।
 इसी तरह वे 600 सीसी की रेस में 10 बाइक रेसरों में पांचवें स्थान पर रहे। यह उपलब्धि हासिल करने वाले शाहबाज प्रदेश के पहले बाइक रेसर बन गए हैं। अभी तक इस चैंपियनशिप के लिए प्रदेश का कोई भी बाइक रेसर क्वालीफाई नहीं कर पाया था। दीपक ने कहा कि शाहबाज की उपलब्धि से छत्तीसगढ़ में मोटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा। यहां दो बार सुपर मोटोक्रास बाइक रेस चैंपियनशिप आयोजित की चुकी है। उसी का नतीजा है कि शाहबाज को यहां तक पहुंचने में सफलता मिली।
 बाइक रेसिंग के पूर्व शाहबाज.

Friday 2 September, 2011

ओटामेंडी ने अर्जेन्टीना को जीत दिलाई

अंतरराष्ट्रीय मैत्री फुटबॉल मैच : वेनेजुएला को 1-0 से हराया
 ०दर्शकों में सर चढ़कर बोला मैसी का जादू 
  गोल दागने के बाद जश्न मानते अर्जेंटीना के खिलाड़ी.
कोलकाता। निकोलस ओटामेंडी द्वारा हैडर के जरिए किए गए गोल की मदद से अर्जेन्टीना ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैत्री फुटबॉल मैच में वेनेजुएला को 1-0 से पराजित किया। मैच का एकमात्र गोल ओटामेंडी ने 67वें मिनट में दागा। मैच में सभी की निगाहें सुपर स्टार लियोनेल मैसी पर थी, लेकिन वे कोई गोल नहीं दाग पाए।
 मैच के दौरान शानदार मूव बनाते मैसी
 इस बहुप्रतीक्षित मैच में अधिकांश समय अर्जेन्टीना का दबदबा बना रहा और यदि उसके खिलाड़ियों ने मिले मौकों को भुनाया होता तो उसकी जीत का अंतर ज्यादा होता। खेल के शुरुआती मिनटों में अर्जेन्टीना का दबदबा रहा और गेंद ज्यादा समय तक उनके खिलाड़ियों के नियंत्रण में थी। गेंद जैसे ही  मैसी के पास जाती, दर्शक सीटी बजाने लग जाते थे और पूरा स्टेडियम शोर में डूब जाता था। नौवें मिनट में अर्जेन्टीना के डी मारिया के पास अच्छा मौका मिला था, लेकिन वेनेजुएला के रक्षकों ने उम्दा तरीके से गेंद क्लियर की। वेनेजुएला के पास 16वें मिनट में बढ़त बनाने का अवसर था, लेकिन बॉक्स के अंदर गोलपोस्ट के ठीक सामने गेंद को टच करने के लिए उनका कोई खिलाड़ी मौजूद ही नहीं था। मैसी ने दो मिनट बाद ही बॉक्स के अंदर मारिया को सटीक पास दिया, लेकिन उनका शॉट बाहर निकल गया। मैसी 30वें मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिलाने की स्थिति में थे, लेकिन उनके कमजोर शॉट पर विपक्षी गोलकीपर रफेल रोमो ने बचाव कर लिया। 33वें मिनट में मैसी का शॉट विपक्षी बॉक्स में अपने ही खिलाड़ी से टकराकर गोल पोस्ट के बाहर से निकल गया। वेनेजुएला के फेल्टशर के पास 35वें मिनट में गोल करने का सुनहरा मौका था, लेकिन उनका शॉट गोल पोस्ट के थोड़े बाहर से निकल गया। पहले हाफ के अंतिम कुछ मिनटों में वेनेजुएला के खिलाड़ियों ने कई आक्रमण किए और उनकी टीम बेहतर नजर आ रही थी।
गोलरहीत मध्यांतर के बाद 67वें मिनट में कॉर्नर पर मैसी ने गेंद पोस्ट के समक्ष भेजी जिस पर ओटामेंडी ने हैडर के जरिए गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 82वें मिनट में मैसी के पास टीम की बढ़त को 2-0 करने का मौका था लेकिन उनके कमजोर शॉट पर गोलकीपर रोमो ने गेंद क्लियर की। 89वें मिनट में अर्जेन्टीना के सोसा ने जोरदार शॉट लगाया, लेकिन विपक्षी गोलकीपर रोमो ने फिर अच्छा बचाव किया। अर्जेन्टीना ने यह मैत्री मुकाबला 1-0 से जीतकर वेनेजुएला के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा।