About Me

My photo
"खेल सिर्फ चरित्र का निर्माण ही नहीं करते हैं, वे इसे प्रकट भी करते हैं." (“Sports do not build character. They reveal it.”) shankar.chandraker@gmail.com ................................................................................................................................................. Raipur(Chhattigarh) India

Tuesday 20 December, 2011

अभिजीत ने जीता गोंडवाना कप

0 48 साल बाद प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब मेजबान छग की झोली में
अभिजीत को गोंडवाना कप प्रदान करते राज्यपाल शेखर दत्त.
शंकर चंद्राकर
रायपुर। 21 साल बाद शुरू हुए गोंडवाना कप आल इंडिया लान टेनिस टूर्नामेंट के एकल खिताब पर मेजबान छत्तीसगढ़ के अभिजीत तिवारी ने कब्जा किया। अभिजीत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले प्रदेश के तीसरे खिलाड़ी बन गए।  
उपविजेता  एनएस विजय प्रशांत को ट्राफी प्रदान करते राज्यपाल.
 छत्तीसगढ़ क्लब में शनिवार शाम को हुए एकल के फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ के अभिजीत तिवारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु के एनएस विजय प्रशांत को 2-6, 6-4, 6-4 से हराया। एक घंटा 46 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में पहला सेट 2-6 से हारने के बाद अभिजीत ने शानदार वापसी की और अगले दो सेट 6-4, 6-4 से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। समारोह के मुख्यअतिथि राज्यपाल शेखर दत्त व प्रथम महिला सुष्मिता दत्त ने पूरे समय बैठकर रोमांचक मैच का आनंद लिया। 
दबाव में बेहतर प्रदर्शन किया
मैच के बाद अभिजीत को बधाई देते उपविजेता प्रशांत.
 मैच जीतने के बाद अभिजीत ने कहा कि उनपर बेहद दबाव था, लेकिन दबाव के बावजूद उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया। अभिजीत ने कहा कि उनके लिए खुशी की बात है कि उन्होंने 21 साल शुरू हुए मैच का खिताब प्रदेश के लिए जीता। 

क्रिसमस का तोहफा : सेंटियागो
पूर्व चैम्पियन ऍफ़ एक्स सेंटियागो के साथ
अभिजीत तिवारी
 पूर्व चैंपियन 80 वर्षीय एफएक्स सेंटियागो ने अभिजीत की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके व प्रदेश के लिए क्रिसमस का तोहफा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मैंने अभिजीत का खेल देखा है, उससे कह सकता हूँ कि अभिजीत भविष्य में भारत कि ओर से डेविस कप खेलेंगे.
जीतने के लिए टेम्परामेंट जरूरी : राज्यपाल 
पुरस्कार व समापन समारोह में राज्यपाल शेखर दत्त ने कहा कि किसी भी मैच में जीतने के लिए टेम्परामेंट और मैच स्पीरिट का होना जरूरी है। अभिजीत ने जो खेल दिखाया, इसके पीछे काफी योगदान उनके पिता का है, जिन्होंने हमेशा उनका सपोर्ट किया।  उन्होंने कहा कि बिना फैमिली सपोर्ट के कोई भी खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ सकता है. खेल एक तरह से मैनेजमेंट के गुर भी सिखाता है. उन्होंने कहा कि यूरोपीय देशों कि तरह यहाँ भी फैन क्लब होना चाहिए. जिससे खिलाड़ी प्रोत्साहित हो सके.
राज्यपाल ने बांटे पुरस्कार
युगल विजेता तमिलनाडु के मो. फ़रीज़ व एनएस विजय प्रशांत.
 पुरस्कार वितरण समारोह में राज्यपाल श्री दत्त ने एकल व युगल के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। एकल विजेता अभिजीत को 65 हजार रुपए व ट्राफी तथा उपविजेता एनएस विजय प्रशांत को 45 हजार रुपए व ट्राफी प्रदान की गई। इसी तरह युगल विजेता तमिलनाडु के एनएस विजय प्रशांत व मो. फारीज को 31500 रुपए व ट्राफी तथा उपविजेता छत्तीसगढ़ के तुषार मांडलेकर व तमिलनाडु के नीरज एलनगोवन को 18500 व ट्राफी दी गई। समारोह में पूर्व चैंपियन एफएक्स सेंटियागो का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रथम महिला सुष्मिता दत्त, खेल सचिव मनोहर पांडे, वाणिज्यकर आयुक्त जीएस मिश्रा, एडीजी लोक अभियोजन एमडब्ल्यू अंसारी, छग लान टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया, सचिव गुरुचरण सिंह होरा, टूर्नामेंट डायरेक्टर लारेंस सेंटियागो, सारडा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड के एमडी जीके छंगानी समेत लान टेनिस संघ के पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद थे। 
 -----------------------
परिणाम एक नजर 
एकल 
क्र. खिलाड़ी राज्य
1. अभिषेक तिवारी छत्तीसगढ़
2. एनएसवी प्रशांत तमिलनाडु
युगल
क्र. खिलाड़ी राज्य
1. एनएसवी प्रशांत/मो. फारीज तमिलनाडु
2. तुषार मांडलेकर/नीरज एलनगोवन छत्तीसगढ़/तमिलनाडु
----------------------------------
गोंडवाना कप के विजेता एक नजर
वर्ष विजेता (एकल) महिला
1937-38 डीआर रुतनाम श्रीमती हाइड
1938-39 जेएम मेहता
1939-40 डॉ. एसके कौल
1940-41 जीवी देव
1941-48 स्थगित
1948-49 जीवी देव
1949-50 आरएल खान
1950-61 स्थगित
1961-62 आरएल खान
1962-63 एफएक्स सेंटियागो
1963-64 एचएल दास
1964-65 एचएल दास
1965-66 नरेंद्र तिवारी
1979-84 स्थगित
1984-85 पुन: शुरू
1990-2011 स्थगित
2011-12 अभिजीत तिवारी
------------------------
वर्ष विजेता (युगल)
1937-38 डीआर रुतनाम/जेए फ्रोस्ट
1938-39 जेएम मेहता/एमआर जयंत
1939-40 पीसी मैथ्यू/एसएन कुंजरू
1940-41 जीवी देव/केके दस्तुर
1941-48 स्थगित
1948-49 जीवी देव/एके दवे
1949-50 आरएल खान/एनएल खान
1950-61 स्थगित
1961-62 आरएल खान/एनएल खान
1962-63 डीसी रॉय/आरवाय देशमुख
1963-64 गोपाल रॉय/चौधरी
1964-65 एचएल दास/दत्त
1965-66 नरेंद्र तिवारी/अनवर अली
1979-84 स्थगित
1984-85 पुन: शुरू
1990-2011 स्थगित
2011-12 तुषार मांडलेकर/नीरज एलनगोवन
 ---------------------------------------
पुरस्कार वितरण समारोह एक नजर ........ 

मैच के दौरान प्रशांत. 



        
मैच के दौरान अभिजीत.         

Add caption
पूर्व चैम्पियन का सम्मान करते राज्यपाल

युगल उपविजेता छत्तीसगढ़ के तुषार मंडलेकर.
 


No comments:

Post a Comment