About Me

My photo
"खेल सिर्फ चरित्र का निर्माण ही नहीं करते हैं, वे इसे प्रकट भी करते हैं." (“Sports do not build character. They reveal it.”) shankar.chandraker@gmail.com ................................................................................................................................................. Raipur(Chhattigarh) India

Sunday 18 December, 2011

गुरुदत्त व पूजा ट्रायथलॉन चैंपियन


0 20वीं नेशनल सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर ट्रायथलॉन चैंपियनशिप का समापन
0 छग की सुजाता धर एक्वाथलॉन में छठे व उमेश धीवर ट्रायथलॉन में नौवें स्थान पर रहे
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से पुरस्कार ग्रहण करती गुजरात की पूजा चौरसिया. 
रायपुर। दो दिनों तक चली 20वीं सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर ट्रायथलॉन स्पर्धा के सीनियर पुरुष वर्ग में सर्विसेज के गुरुदत्त और महिला वर्ग में गुजरात की पूजा चौरसिया चैंपियन बनीं। टीम चैंपियनशिप का पुरस्कार सर्विसेज को मिला। स्पर्धा में पहली बार हिस्सा ले रहीं जूनियर एक्वाथलॉन में मेजबान छत्तीसगढ़ की सुजाता धर ने छठा स्थान हासिल किया। वहीं पुरुष ट्रायथलॉन में भी प्रदेश के उमेश धीवर पहली बार में ही नौवें स्थान पर आए। स्पर्धा में सेना सहित 24 राज्यों के लगभग 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 
स्पर्धा के दौरान पूजा 
स्पर्धा के मुख्य इवेंट सीनियर ट्रायथलॉन स्पर्धा रविवार को सुबह परसदा डेम में हुई। इसमें खिलाड़ियों ने एक साथ 1.5 किमी तैराकी, 40 किमी साइकिलिंग और 10 किमी दौड़ में हिस्सा लिया। स्पर्धा के बाद सीनियर पुरुष वर्ग में सर्विसेज ने स्वर्ण, रजत व कांस्य तीनों पदक अपने नाम किया। टीम के गुरुदत्त एक घंटा 57 मिनट 32 सेकंड का समय लेकर प्रथम, दिलीप एक घंटा 58 मिनट 45 सेकंड के साथ दूसरे व विकास एक घंटा 59 मिनट 21 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे। हरियाणा के मनीष कुमार चौथे, दिल्ली के ई. सुशील पांचवे व केरल के मानूब एनके छठे स्थान पर रहे। इसी महिला वर्ग में गत चैंपियन गुजरात की पूजा चौरसिया दो घंटा 21 मिनट 48 सेकंड के साथ पहले, मणिपुर की एमसी लिनथोइंग अम्बी दो घंटा 30 मिनट 59 सेकंड के साथ द्वितीय व गुजरात की सारंग उर्वसी आर. दो घंटा 35 मिनट तीन सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। महाराष्ट्र की तेजश्री नायक चौथे व चित्राली पवनस्कर पांचवें व मणिपुर की केएसएच रेणुका देवी छठे स्थान पर रहीं। 

जूनियर एक्वाथलॉन में सुप्रीथ व स्वप्नाली विजेता

सीनियर ट्रायथलॉन के बाद जूनियर एक्वाथलॉन की स्पर्धा हुई। इसमें खिलाड़ियों ने 750 मी. तैराकी व 5 किमी दौड़ में हिस्सा लिया। स्पर्धा के बालक वर्ग में कर्नाटक के सुप्रीथ एस. प्रथम व महाराष्ट्र की स्वप्नाली यादव विजेता रहीं। इसमें छत्तीसगढ़ की सुजाता धर ने पहली बार में शानदार प्रदर्शन करते हुए छठे स्थान पर रहीं। स्पर्धा के बाद बालक वर्ग में कर्नाटक के एस. सुप्रीथ 29 मिनट 8.90 सेकंड के साथ प्रथम, गुजरात के ध्रुव चौधरी 29 मिनट 21.53 सेकंड के साथ द्वितीय व मणिपुर के एल. महेश सिंह 29 मिनट 40.38 सेकंड के साथ तृतीय रहे। तमिलनाडु के डी. सबदर हासमी चौथे, वी. नरेंद्रन पांचवें व निरुबन चक्रवर्ती आर. छठे स्थान पर रहे। इसी तरह बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की स्वप्नाली यादव 35 मिनट 15 सेकंड के साथ पहले, कर्नाटक की तान्या अग्निहोत्री 36 मिनट चार सेकंड के साथ दूसरे व महाराष्ट्र की पूनम वानखेड़े 37 मिनट 47 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कर्नाटक की एन. हरिणी चौथे, गुजरात की क्रुतिका ए. कहर पांचवें और छत्तीसगढ़ की सुजाता धर छठे स्थान पर रहीं। 
परिणाम एक नजर
टीम चैंपियनशिप
टीम चैम्पियनशिप का पुरस्कार जितने वाली सर्विसेस की टीम. 
क्र. टीम
1. सर्विसेज
2. महाराष्ट्र
3. दिल्ली
-------------
सीनियर ट्रायथलान पुरुष
क्र. खिलाड़ी टीम
1. गुरुदत्त सर्विसेज
2. दिलीप सर्विसेज
3. विकास सर्विसेज
4. मनीष हरियाणा
5. ई. सुशील दिल्ली
6. मनूब एनके केरल
सीनियर ट्रायथलॉन महिला
1. पूजा चौरसिया गुजरात
2. एमसी लिनथोइंग मणिपुर
3. सारंग उर्वसी आर. गुजरात
4. तेजश्री नायक महाराष्ट्र
5. चित्राली पवनस्कर महाराष्ट्र
6. केएसएच रेणुका देवी मणिपुर
-----------
जूनियर ट्रायथलॉन बालक
क्र. खिलाड़ी टीम
1. एल. महेश मणिपुर
2. टीएच पेरिश सिंह मणिपुर
3. अक्षय कदम महाराष्ट्र
जूनियर ट्रायथलॉन बालिका
1. एस. नंदादेवी मणिपुर
2.  स्वप्नाली यादव महाराष्ट्र
3. क्रुतिका कहर गुजरात
------------------
जूनियर एक्वाथलॉन बालक
क्र. खिलाड़ी टीम
1. एस. सुप्रीथ कर्नाटक
2. ध्रुव चौधरी गुजरात
3. एल. महेश सिंह मणिपुर
4. डी. सबदर हासमी तमिलनाडु
5. वी. नरेंद्रन तमिलनाडु
6. निरुबन चक्रवर्ती आर. तमिलनाडु

जूनियर एक्वाथलॉन बालिका
1. स्वप्नाली यादव महाराष्ट्र
2. तान्या अग्निहोत्री कर्नाटक
3. पूनम वानखेड़े महाराष्ट्र
4. हरिणी एन. कर्नाटक
5. क्रुतिका कहर गुजरात
6. सुजाता धर छत्तीसगढ़
-----------------------
सब-जूनियर एक्वाथलॉन बालक
क्र. खिलाड़ी टीम
1. सुहास वाय. कर्नाटक
2. सूरज कुमार कर्नाटक
3. रुबेन बिलुंग ओडिशा

सब-जूनियर एक्वाथलॉन बालिका
1. मिनल बी. शिवप्रकाश कर्नाटक
2. चेतना गौड़ा कर्नाटक
3. प्रियंका पुगल तमिलनाडु
-------------
मैच के दौरान खिलाडी. 

No comments:

Post a Comment