About Me

My photo
"खेल सिर्फ चरित्र का निर्माण ही नहीं करते हैं, वे इसे प्रकट भी करते हैं." (“Sports do not build character. They reveal it.”) shankar.chandraker@gmail.com ................................................................................................................................................. Raipur(Chhattigarh) India

Monday 20 June, 2011

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब 'शहीद वीरनारायण सिंह" के नाम पर


रायपुर। नई राजधानी क्षेत्र के ग्राम परसदा स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप अब 'शहीद वीरनारायण सिंह" के नाम पर कर दिया गया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने सोमवार को मंत्रालय से इस आशय की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नामकरण की घोषणा 10 दिसंबर 2010 को शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान दिवस पर सोनाखान में आयोजित लोककला महोत्सव के समापन अवसर पर की थी। गौरतलब है कि मध्यभारत के इस सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन 11 सितंबर 2008 को हुआ था। पिछले दो सालों से इसके नामकरण को लेकर माँग उठ रही थी।
---------------------------------
स्टेडियम एक नजर में
उदघाटन :  11  सितम्बर २००८.
स्थिति : ग्राम परसदा, नई राजधानी क्षेत्र।
क्षेत्रफल : 50 एकड़।
अनुमानित लागत : 98.45 करोड़ रुपए।
दर्शक क्षमता : 60 हजार से अधिक।
पार्किंग व्यवस्था : 6000 चार पहिया वाहन, अलग से मोटरसाइकिल व साइकिल स्टैंड।
परिवहन व्यवस्था : हावड़ा-मुंबई राष्ट्रीय मार्ग क्र.-6, रायपुर-भुवनेश्वर-पुरी रेलमार्ग, माना विमानतल, स्टेडियम के पास हेलीपैड।
पिच : 9 मैच पिच, 3 अभ्यास पिच।
सिंचाई व्यवस्था : स्वचलित स्प्रिंकलर।
कार्पोरेट बाक्स : 40.
स्कोरबोर्ड : इलेक्ट्रानिक लाइट।
फ्लड लाइट : 6 हाई मास्क लाइट।
म्यूजियम : क्रिकेट म्यूजियम बनाया जाएगा।
टिकट प्लाजा : 11 प्लाजा।
रेस्टारेंट : एक पांच सितारा सुविधायुक्त रेस्टारेंट।
पैवेलियन : पूर्णत: एयरकंडिशंस।


No comments:

Post a Comment