केन्या को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की
![]() |
जिम्मी हंसरा |
नई दिल्ली. ग्रुप-ए के सोमवार को हुए मुकाबले में केन्या के 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कनाडा ने महज 45.3 ओवर में विजयी लक्ष्य पार कर लिया। आशीष बगाई (64)और जेएम डेविशन (04) नाबाद रहे। शानदार गेंदबाजी करने वाले हेनरी ओसिंडे मैन आफ द मैच रहे।
रिजवान चीमा 17 रन बनाकर ओटीनो की गेंद पर आउट हो गए। दूसरे विकेट के रूप में रूबिन सुरकारी रन आउट हुए। 13वें ओवर में गुनाशिकारा एक गेंद को आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में स्टम्प आउट हुए। अमरबीर हांसरा (70) रन बनाकर नेहेमिया ओडियाम्बो की गेंद पर जेम्स के हाथों लपके गए। टायसन गार्डन (03) भी नेहेमिया का शिकार बने।
इससे पहले तन्मय मिश्रा (51) और थॉमस ओडोयो (51) की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत केन्या ने खराब शुरूआत से उबरते हुए 198 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केन्याई टीम ने अपनी पारी में सभी विकेट गंवा दिए। तन्मय ने 73 गेदों पर तीन चौके लगाए जबकि पारी की अंतिम गेंद पर हरवीर बैदवान की यार्कर पर बोल्ड होने वाले ओडोयो ने 62 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का जड़ा। ओडोयो और तन्मय ने सातवें विकेट के लिए 57 रन जोड़े। तन्मय 166 रन के कुल योग पर जॉन डेविडसन की गेंद पर जुबिन सुरकारी के हाथों कैच आउट हुए। तन्मय ने इससे पहले कप्तान जिम्मी कामान्डे के साथ छठे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। कामान्डे 58 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाकर बालाजी राव की गेंद पर अशीष बगाई के हाथों लपके गए। हेनरी ओसिन्दे (24/4) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत कनाडा ने 57 रन के कुल योग पर ही केन्या के पांच बल्लेबाजों को पेवेलियन लौटा दिया था लेकिन तन्मय और कप्तान ने उसे सहारा देते हुए कुल योग को तीन अंकों तक पहुंचाया। इसके बाद तन्मय और ओडोयो ने उसे सस्ते में सिमटने से बचा लिया। तन्मय ने अपने एकदिवसीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया लेकिन वह अपने इस प्रयास को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। दूसरी ओर, ओडोयो ने दबाव के बावजूद तेजी से खेलते हुए कुछ बहुत ही आकर्षक शॉट लगाए। ओडोयो ने एक रन लेकर अपने करियर का आठवां और विश्व कप का पहला अर्धशतक पूरा किया।
इससे पहले केन्या को कोलिन्स ओबयुआ के 31 रनों से भी काफी सहारा मिला था। कोलिन्स ने अपनी 35 गेंदों की तेज पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा। केन्या का पहला विकेट उस समय गिरा जब उसका खाता भी नहीं खुला था। यह विकेट ओसिन्दे ने पारी की दूसरी गेंद पर ही मौरिस औमा को चलता करके लिया।औमा खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद सात रन के कुल योग पर ओसिन्दे ने सेरेन वाटर्स का विकेट लिया। वाटर्स दो रन बना सके। कोलिन्स ने कुछ आकर्षक स्ट्रोक लगाए लेकिन बैदवान ने उन्हें आउट कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई।कोलिन्स का विकेट 41 रन के कुल योग पर गिरा था लेकिन उससे ठीक पहले ओसिन्दे ने उनके भाई डेविस ओबयुआ को दो रन के व्यक्तिगत योग पर आउट किया था।
अपना आखिरी मैच खेल रहे केन्या के सबसे अनुभवी खिलाड़ी स्टीव टिकोलो 12 रन बना सके। टिकोलो ने 20 गेंदों पर एक चौका लगाया।
रिजवान चीमा 17 रन बनाकर ओटीनो की गेंद पर आउट हो गए। दूसरे विकेट के रूप में रूबिन सुरकारी रन आउट हुए। 13वें ओवर में गुनाशिकारा एक गेंद को आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में स्टम्प आउट हुए। अमरबीर हांसरा (70) रन बनाकर नेहेमिया ओडियाम्बो की गेंद पर जेम्स के हाथों लपके गए। टायसन गार्डन (03) भी नेहेमिया का शिकार बने।
इससे पहले तन्मय मिश्रा (51) और थॉमस ओडोयो (51) की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत केन्या ने खराब शुरूआत से उबरते हुए 198 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केन्याई टीम ने अपनी पारी में सभी विकेट गंवा दिए। तन्मय ने 73 गेदों पर तीन चौके लगाए जबकि पारी की अंतिम गेंद पर हरवीर बैदवान की यार्कर पर बोल्ड होने वाले ओडोयो ने 62 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का जड़ा। ओडोयो और तन्मय ने सातवें विकेट के लिए 57 रन जोड़े। तन्मय 166 रन के कुल योग पर जॉन डेविडसन की गेंद पर जुबिन सुरकारी के हाथों कैच आउट हुए। तन्मय ने इससे पहले कप्तान जिम्मी कामान्डे के साथ छठे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। कामान्डे 58 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाकर बालाजी राव की गेंद पर अशीष बगाई के हाथों लपके गए। हेनरी ओसिन्दे (24/4) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत कनाडा ने 57 रन के कुल योग पर ही केन्या के पांच बल्लेबाजों को पेवेलियन लौटा दिया था लेकिन तन्मय और कप्तान ने उसे सहारा देते हुए कुल योग को तीन अंकों तक पहुंचाया। इसके बाद तन्मय और ओडोयो ने उसे सस्ते में सिमटने से बचा लिया। तन्मय ने अपने एकदिवसीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया लेकिन वह अपने इस प्रयास को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। दूसरी ओर, ओडोयो ने दबाव के बावजूद तेजी से खेलते हुए कुछ बहुत ही आकर्षक शॉट लगाए। ओडोयो ने एक रन लेकर अपने करियर का आठवां और विश्व कप का पहला अर्धशतक पूरा किया।
इससे पहले केन्या को कोलिन्स ओबयुआ के 31 रनों से भी काफी सहारा मिला था। कोलिन्स ने अपनी 35 गेंदों की तेज पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा। केन्या का पहला विकेट उस समय गिरा जब उसका खाता भी नहीं खुला था। यह विकेट ओसिन्दे ने पारी की दूसरी गेंद पर ही मौरिस औमा को चलता करके लिया।औमा खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद सात रन के कुल योग पर ओसिन्दे ने सेरेन वाटर्स का विकेट लिया। वाटर्स दो रन बना सके। कोलिन्स ने कुछ आकर्षक स्ट्रोक लगाए लेकिन बैदवान ने उन्हें आउट कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई।कोलिन्स का विकेट 41 रन के कुल योग पर गिरा था लेकिन उससे ठीक पहले ओसिन्दे ने उनके भाई डेविस ओबयुआ को दो रन के व्यक्तिगत योग पर आउट किया था।
अपना आखिरी मैच खेल रहे केन्या के सबसे अनुभवी खिलाड़ी स्टीव टिकोलो 12 रन बना सके। टिकोलो ने 20 गेंदों पर एक चौका लगाया।
----------------------------------------------------------------------------
स्कोर कार्ड
केन्या रन गेंद 4 6
ओउमा कै बैदवान बो ओसिंडे 0 2 0 0
वाटर्स बो ओसिंडे 2 13 0 0
सी. ओबुया बो बैदवान 31 35 3 1
डी. ओबुया कै बगई बो ओसिंडे 2 8 0 0
टिकोलो पगबाधा बो रिजवान 12 20 1 0
तन्मय कै सुरकारी बो डैविसन 51 73 3 0
कमांडे कै बगई बो बालाजी 22 58 3 0
ओडोयो बो बैदवान 51 62 5 1
ओधियाम्बो बो ओसिंडे 4 9 0 0
ओटिएनो कै हंसरा बो रिजवान 8 17 1 0
न्गोचे नाबाद 1 3 0 ०
केन्या रन गेंद 4 6
ओउमा कै बैदवान बो ओसिंडे 0 2 0 0
वाटर्स बो ओसिंडे 2 13 0 0
सी. ओबुया बो बैदवान 31 35 3 1
डी. ओबुया कै बगई बो ओसिंडे 2 8 0 0
टिकोलो पगबाधा बो रिजवान 12 20 1 0
तन्मय कै सुरकारी बो डैविसन 51 73 3 0
कमांडे कै बगई बो बालाजी 22 58 3 0
ओडोयो बो बैदवान 51 62 5 1
ओधियाम्बो बो ओसिंडे 4 9 0 0
ओटिएनो कै हंसरा बो रिजवान 8 17 1 0
न्गोचे नाबाद 1 3 0 ०
अतिरिक्त : 14, कुल : 50 ओवर में 198 रन (आलआउट)।
विकेटपतन : 1-0 (ओउमा, 0.2), 2-7 (वाटर्स, 4.5), 3-21 (डी ओबुया, 6.6), 4-41 (कोलिन ओबुया, 11.3), 5-57 (टिकोलो, 14.6), 6-109 (जिम्मी कमांडे, 29.2), 7-166 (तन्मय मिश्रा, 42.1), 8-171 (ओधियाम्बो, 43.6), 9-193 (ओटिएनो, 48.6), 10-198 (ओडोयो, 49.6).
गेंदबाजी : हेनरी ओसिंडे 10-2-26-4, हरवीर बैदवान 10-1-41-2, पार्थ देसाई 3-0-20-0, रिजवान चीमा 9-1-30-2, जिम्मी हंसरा 3-0-15-0, बालाजी राव 10-0-36-1, जान डैविसन 5-0-26-1 .
कनाडा रन गेंद 4 6
गुणसेकरा स्टंप्स ओउमा बो न्गोचे 18 27 3 0
रिजवान बो एटिएनो 17 13 2 1
सुरकारी रनआउट 10 26 1 0
बगई नाबाद 64 97 7 0
हंसरा कै न्गोचे बो ओधियाम्बो 70 99 7 2
गोर्डन बो ओधियाम्बो 3 11 0 0
डैविसन नाबाद 4 1 1 0
अतिरिक्त : 13, कुल : 45.3 ओवर में 5 विकेट पर 199 रन।
कनाडा रन गेंद 4 6
गुणसेकरा स्टंप्स ओउमा बो न्गोचे 18 27 3 0
रिजवान बो एटिएनो 17 13 2 1
सुरकारी रनआउट 10 26 1 0
बगई नाबाद 64 97 7 0
हंसरा कै न्गोचे बो ओधियाम्बो 70 99 7 2
गोर्डन बो ओधियाम्बो 3 11 0 0
डैविसन नाबाद 4 1 1 0
अतिरिक्त : 13, कुल : 45.3 ओवर में 5 विकेट पर 199 रन।
विकेटपतन : 1-19 (रिजवान चीमा, 3.4), 2-37 (जुबीन सुरकारी, 9.5), 3-48 (रुविंदु गुणसेकरा, 11.0), 4-180 (जिम्मी हंसरा, 42.5), 5-186 (टायसन गोर्डन, 44.5).
गेंदबाजी : थामस ओडोयो 5-1-18-0, एटिएनो 8.3-0-45-1, अधियाम्बो 10-0-45-2, न्गोचे 10-2-26-1, जिम्मी कमांडे 5-0-25-0, कोलिंस ओबुया 2-0-15-0, स्टीव टिकोलो 5-1-24-0.
------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment