About Me

My photo
"खेल सिर्फ चरित्र का निर्माण ही नहीं करते हैं, वे इसे प्रकट भी करते हैं." (“Sports do not build character. They reveal it.”) shankar.chandraker@gmail.com ................................................................................................................................................. Raipur(Chhattigarh) India

Tuesday 1 March, 2011

विश्व कप : मलिंगा की हैट्रिक से जीता श्रीलंका

कमजोर केन्या को एकतरफा नौ विकेट से हराया
कोलंबो. लसिथ मलिंगा की हैट्रिक के दम पर श्रीलंका ने ग्रुप ए के मुकाबले में केन्या को 9 विकेट से रौंद दिया है। केन्या द्वारा दिए 143 रन के लक्ष्य को श्रीलंका ने महज 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। उपुल थरंगा 67 और कप्तान कुमार संगकारा 27 रन बनाकर नाबाद रहे। सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने 44 रन का योगदान दिया।
केन्या ने श्रीलंका के सामने 142 रन का छोटा स्कोर बनाया। लासिथ मलिंगा की घातक गेंदबाजी के सामने केन्या ने घुटने टेक दिए। मलिंगा ने वर्ल्डकप में अपनी दूसरी हैट्रिक लगाते हुए 6 विकेट चटकाए।
इससे पहले लसिथ मलिंगा की घातक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने केन्या को 142 रन पर ढेर कर दिया। केन्या की टीम सिर्फ 43.4 ओवर ही खेल सकी और उसने श्रीलंका के आगे घुटने टेक दिए। मलिंगा ने विश्व कप में अपनी दूसरी हैट्रिक लगाते हुए 6 विकेट चटकाए। मलिंगा ने वर्ष 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी लगातार गेंदों पर चार विकेट चटकाए थे। मलिंगा वर्ल्ड कप में दो हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
इस विश्व कप में यह दूसरी हैट्रिक है। वेस्टइंडीज के कैमर रोश ने कल नीदरलैंड के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी। इस मैच में विंडीज 215 रन से जीता था। विश्व कप में यह कुल सातवीं हैट्रिक है। मलिंगा (दो बार) और कैमर रोच के अलावा आस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, श्रीलंका के चामिंडा वास, पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक और भारत के चेतन शर्मा भी विश्व कप में यह कारनामा कर चुके हैं। मलिंगा ने 42वें ओवर की अंतिम गेंद और 44वें ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। 42वें ओवर की अंतिम गेंद पर मिश्रा को चलता किया फिर 44वें ओवर की पहली गेंद पर मलिंगा ने ओगाडों (0) का विकेट झटका। दूसरी ही गेंद पर गोचे (0) चलता कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर ओटिनो (0) को अपना शिकार बनाकर केन्या को आॅलआउट कर दिया। मलिंगा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7.4 ओवर में 38 रन देकर सर्वाधिक छह विकेट चटकाए। कुलसेकरा, मैथ्यूज और मुरली को एक-एक विकेट मिला।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केन्याई टीम को पहला झटका कुलसेकरा ने दिया। कुलसेकरा ने पहले ही ओवर में ओमा को आउट कर बिना खाता खोले पैवेलियन भेजा और अपने अगले ही ओवर में वाटर्स को भी पगबाधा कर दिया।  तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद फिरकी गेंदबाजों ने भी केन्या पर लगाम लगाई जिससे केन्याई बल्लेबाज रन बनाने को तरस गए और 50 रन के आंकड़े को पार करने के लिए 18 ओवर का समय लिया।
हालांकि कोलिंस और डेविस ने पारी को संभालते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया पर श्रीलंकाई गेंदबाजों के कहर के आगे यह भी ज्यादा देर न टिक सके और अपने अर्द्धशतक पूरे कर आउट हो गए। कोलिंस ने 95 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की। कोलिंस ओबुया (52) ने अर्घशतक जड़ स्कोर सौ पार पहुंचाया। मलिंगा ने उन्हें भी अपना शिकार बनाया। डेविड ओबुया 51 रन बनाकर मुरली की गेंद पर समरवीरा के हाथों लपके गए। ओबुया बंधुओं के बीच तीसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी हुई।
----------------------------------
स्कोर कार्ड
केन्या                                                     रन    गेंद    4    6
ओउमा पगबाधा बो कुलसेकरा                   1    7    0    0
वाटर्स पगबाधा बो मलिंगा                         3    4    0    0
ओबुया बो मलिंगा                                    52    100    4    0
डेविड कै समरवीरा बो मुरलीधरन              51    106    3    0
टिकोलो कै दिलशान बो मैथ्यूज               7    17    1    0
तन्मय पगबाधा बो मलिंगा                     0    13    0    0
कमांडे रनआउट                                     1    3    0    0
ओधियाम्बो नाबाद                                8    10    2    0
ओंगोंडो बो मलिंगा                                0    1    0    0
न्गोचे बो मलिंगा                                  0    1    0    0
ओटिएनो बो मलिंगा                             0    2    0    0
अतिरिक्त : 19, कुल :  43.4 ओवर में 142 रन (आलआउट)।
विकेटपतन : 1-4 (ओउमा, 1.2), 2-8 (वाटर्स, 2.1), 3-102 (कोलिन ओबुया, 31.4), 4-120 (टिकोलो, 36.2), 5-127 (डेविड ओबुया, 40.1), 6-128 (जिम्मी कमांडे, 41.1), 7-137 (तन्मय मिश्रा, 41.6), 8-137 (ओंगोंडो, 43.1), 9-137 (न्गोचे, 43.2), 10-142 (ओटिएनो, 43.4).
गेंदबाजी : लसिथ मलिंगा 7.4-0-38-6, कुलसेकरा 9-1-18-1, एंजेलो मैथ्यूज 7-0-20-1, अजंथा मेंडिस 9-2-23-0, मुथैया मुरलीधरन 8-0-24-1, चमारा सिल्वा 3-0-12-0.
श्रीलंका                                            रन    गेंद    4    6
थरंगा नाबाद                                     67    59    12    0
दिलशान नाबाद                                44    30    8    0
संगकारा नाबाद                                27    24    3    0
अतिरिक्त : 8, कुल :  18.4 ओवर में 1 विकेट पर 146 रन।
विकेटपतन : 1-72 (तिलकरत्ने दिलशान, 8.2).
गेंदबाजी : पीटर ओंगोंडो 3-0-28-0, ओधियाम्बो 5-0-26-0, न्गोचे 4-0-1639-0, जिम्मी कमांडे 1-0-14-1, ओटिएनो 4-0-26-1, कोलिन ओबुया 1.4-0-13-0.
------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment