About Me

My photo
"खेल सिर्फ चरित्र का निर्माण ही नहीं करते हैं, वे इसे प्रकट भी करते हैं." (“Sports do not build character. They reveal it.”) shankar.chandraker@gmail.com ................................................................................................................................................. Raipur(Chhattigarh) India

Friday 11 March, 2011

अब बांग्ला शेरों ने किया इंग्लैंड का शिकार

 चटगांव. आयरलैंड के हाथों शमर्नाक हार झेलने वाले इंग्लैंड को शुक्रवार को एक और उलटफेर का सामना करना पड़ा। धारदार गेंदबाजी के बाद ओपनर इमरुल कायेस (60) और पुछल्ले बल्लेबाजों महमुदुल्लाह (21) व शैफुल इस्लाम (24) ने नौवें विकेट के लिए अविजित अर्धशतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर मेजबान टीम को विश्व कप में नायाब जीत दिला दी।
ग्रुप-बी के एक मुकाबले में खराब शुरुआत के बाद इंग्लैंड के लिए जोनाथन ट्राट (67) और इयोन मोर्गन (63) ने अर्धशतक ठोका फिर भी टीम 49.4 ओवरों में आल आउट हो गई। बांग्ला आक्रमण ने पूरे मैच में सधी हुई गेंदबाजी की जिसके आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज ठहर नहीं सके। जवाब में मेजबान टीम के लिए कायेस के अर्धशतक के बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने 32 रनों की उपयोगी पारी खेली। इसके बाद नौवें विकेट के लिए पुछल्ले बल्लेबाजों ने साहसिक बल्लेबाजी कर 49 ओवर में 227 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शैफुल ने अपना नाबाद पारी में 24 गेंदों में चार चौका व एक छक्का जड़ा तथा महमुदुल्लाह के साथ 58 रन की मैच जीताऊ साझेदारी निभाई। इस हार के लिए इंग्लैंड के गेंदबाज भी खासे जिम्मेदार रहे। उन्होंने 33 रन अतिरिक्त के रूप में दिए जिसमें 23 गेंद वाइड भी थी। इंग्लैंड के लिए यह विश्व कप बहुत खराब रहा। उसे आयरलैंड के बाद बांग्लादेश के हाथों शमर्नाक हार का सामना करना पड़ा। उसे नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए भी पसीना बहाना पड़ा था। जबकि भारत के खिलाफ मुकाबला टाई रहा था। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 58 रन पर सिमट जाने के बाद नौ विकेट से करारी हार झेलने वाले बांग्लादेश ने इस मैच से जबर्दस्त वापसी की है। विंडीज टीम के हाथों हार के बाद बांग्ला टीम को अपने प्रशंसकों का गुस्सा भी झेलना पड़ा था। इंग्लैंड की पांच मैचों में यह दूसरी हार है जबकि बांग्ला टीम की चार मैचों में यह दूसरी जीत है। गेंदबाजों के शानदार प्रयास के बाद सलामी बल्लेबाजों कायेस और तमीम इकबाल ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इकबाल नौंवे ओवर में टिम ब्रेसनन का शिकार हुए। ब्रेसनन ने उन्हे क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने 26 गेंदों पर तेजी से 38 रन बनाए। इसके बाद दो और विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। जुनैद सिद्दीकी (12) और रकिबुल हसन (0) टीम को खास योगदान किए बगैर पवेलियन लौट गए। इसके बाद दारोमदार कायेस और कप्तान शाकिब पर आ गया। दोनों ने जमकर खेलते हुए 82 रन की साझेदारी की। इन स्थापित बल्लेबाजों ने अनुभवी आक्रमण का बखूबी सामना करते हुए टीम की उम्मीदों को जीवंत रखा।
कायेस ने साहसिक बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में पचासा पूरा किया। टीम का स्कोर 155 रन था तभी कायेस रन आउट हो गए। इसके बाद शाकिब भी अपना धैर्य खो बैठे और 58 गेंदों में 32 रन बनाए। मुशफिकर रहीम ने भी टीम को निराश किया और 20 गेंदों में छह रन बनाकर विकेट के पीछे लपके गए। लक्ष्य की ओर बढ़ रहे बांग्ला टीम के 14 रनों के अंदर पांच विकेट पवेलियन लौट गए। इस करारे झटके के बाद काफी दर्शक नाराज नजर आए। लेकिन नौवें विकेट के लिए महमुदुल्लाह और शैफुल इस्लाम ने कुछ बड़े शाट लगाकर मैच में रोमांच बनाए रखा तथा जीत के लार पहुंचा दिया। इससे पहले बांग्लादेश ने टास जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम के लिए केविन पीटरसन की गैर मौजूदगी में मैट प्रायर ने कप्तान स्ट्रास के साथ इंग्लैंड की पारी की शुरुआत की। प्रायर 15 रन के स्कोर पर अब्दुर रज्जाक की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। रज्जाक की वाइड गेंद पर मुशफिकर रहीम ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए प्रायर को स्टंप आउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करते ट्राट आए। स्ट्रास और ट्राट मेजबान टीम की कसी हुई गेंदबाजी के सामने काफी संघर्ष करते नजर आए। रन नहीं बनने का दबाव इंग्लैंड को स्ट्रास का विकेट गंवा कर चुकाना पड़ा। स्ट्रास 18 रन बनाकर नईम इस्लाम की गेंद पर जुनैद सिद्दीकी को कैच थमाकर चलते बने। इयान बेल (5) भी कुछ खास नहीं कर सके और महमूदुल्लाह की गेंद पर नईम को कैच थमा कर आउट हो गए। मात्र 53 रन तक तीन विकेट गिरने के बाद मुश्किल में फंसी इंग्लैंड को ट्राट और मोर्गन ने मुश्किलों से उबारा। दोनों ने पहले धीमी गति से पारी को आगे बढ़ाया और फिर रन रेट भी सुधारा।
मोर्गन ने 60 गेंदों में तो ट्राट ने 78 गेदों में अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। लेकिन नईम ने टिककर खेल रहे मोर्गन का विकेट लेकर इंग्लैंड को फिर मुश्किल में डाल दिया। मोर्गन ने 72 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली। 162 रनों पर चौथा विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर टिक नहीं सका और पूरी टीम 50वें ओवर में 225 रन पर सिमट गई। ट्राट 67 रन बनाकर शाकिब की गेंद पर आउट हुए। बांग्लादेश की ओर से नईम, अब्दुर रज्जाक और शाकिब ने दो-दो विकेट लिए।
-----------------------------------------------------------
score card

England innings (50 overs maximum) R B 4s 6s SR
AJ Strauss* c Junaid Siddique b Naeem Islam 18 31 2 0 58.06
MJ Prior† st †Mushfiqur Rahim b Abdur Razzak 15 20 2 0 75.00
IJL Trott c Junaid Siddique b Shakib Al Hasan 67 99 2 0 67.67
IR Bell c Naeem Islam b Mahmudullah 5 23 0 0 21.73
EJG Morgan c Imrul Kayes b Naeem Islam 63 72 8 0 87.50
RS Bopara c Naeem Islam b Abdur Razzak 16 22 1 0 72.72
GP Swann c & b Shakib Al Hasan 12 8 2 0 150.00
PD Collingwood run out (Mahmudullah) 14 13 0 0 107.69
TT Bresnan c Shafiul Islam b Rubel Hossain 2 2 0 0 100.00
A Shahzad b Shafiul Islam 1 3 0 0 33.33

JM Anderson not out 2 5 0 0 40.00

Extras (lb 2, w 8) 10











Total (all out; 49.4 overs) 225 (4.53 runs per over)
Fall of wickets1-32 (Prior, 7.0 ov), 2-39 (Strauss, 10.3 ov), 3-53 (Bell, 16.4 ov), 4-162 (Morgan, 38.4 ov), 5-182 (Trott, 43.4 ov), 6-195 (Bopara, 44.5 ov), 7-209 (Swann, 46.4 ov), 8-215 (Bresnan, 47.3 ov), 9-217 (Shahzad, 48.1 ov), 10-225 (Collingwood, 49.4 ov)










Bowling O M R W Econ

Shafiul Islam 8 0 43 1 5.37 (2w)
Rubel Hossain 8.4 0 40 1 4.61 (1w)
Naeem Islam 8 0 29 2 3.62

Abdur Razzak 10 2 32 2 3.20 (3w)
Mahmudullah 5 0 30 1 6.00

Shakib Al Hasan 10 0 49 2 4.90










Bangladesh innings (target: 226 runs from 50 overs) R B 4s 6s SR
Tamim Iqbal b Bresnan 38 26 5 0 146.15
Imrul Kayes run out (†Prior/Shahzad) 60 100 5 0 60.00
Junaid Siddique run out (Anderson) 12 12 2 0 100.00
Raqibul Hasan b Shahzad 0 2 0 0 0.00
Shakib Al Hasan* b Swann 32 58 1 0 55.17
Mushfiqur Rahim† c †Prior b Shahzad 6 20 1 0 30.00

Mahmudullah not out 21 42 2 0 50.00
Naeem Islam b Shahzad 0 5 0 0 0.00
Abdur Razzak c Bresnan b Swann 1 5 0 0 20.00

Shafiul Islam not out 24 24 4 1 100.00

Extras (b 1, lb 9, w 23) 33











Total (8 wickets; 49 overs) 227 (4.63 runs per over)
Did not bat Rubel Hossain
Fall of wickets1-52 (Tamim Iqbal, 8.4 ov), 2-70 (Junaid Siddique, 12.2 ov), 3-73 (Raqibul Hasan, 13.4 ov), 4-155 (Imrul Kayes, 30.6 ov), 5-162 (Shakib Al Hasan, 35.6 ov), 6-166 (Mushfiqur Rahim, 36.2 ov), 7-166 (Naeem Islam, 38.1 ov), 8-169 (Abdur Razzak, 39.4 ov)










Bowling O M R W Econ


JM Anderson 9 0 54 0 6.00 (3w)
A Shahzad 10 0 43 3 4.30 (5w)
TT Bresnan 10 1 35 1 3.50 (1w)
GP Swann 10 1 42 2 4.20 (2w)

RS Bopara 3 0 19 0 6.33 (3w)

PD Collingwood 7 0 24 0 3.42
------------------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment