About Me

My photo
"खेल सिर्फ चरित्र का निर्माण ही नहीं करते हैं, वे इसे प्रकट भी करते हैं." (“Sports do not build character. They reveal it.”) shankar.chandraker@gmail.com ................................................................................................................................................. Raipur(Chhattigarh) India

Tuesday 21 February, 2012

बास्केटबाल इंडिया कैंप में छग के नौ खिलाड़ी

0 नई दिल्ली में 1 मार्च तक लगेगा
 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नौ खिलाड़ियों का चयन नई दिल्ली में लगने वाले सीनियर वर्ग के बास्केटबाल इंडिया कैंप में हुआ है। चयनित खिलाड़ी 11 फरवरी से 1 मार्च तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। 
छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि चयनित टीम में सात महिला खिलाड़ी अंजु लकड़ा, एम. पुष्पा, भारती नेताम, अरुणा किंडो, कविता, आकांक्षा सिंह, एल. दीपा तथा दो पुरुष खिलाड़ी किरणपाल सिंह एवं अजय प्रताप सिंह शामिल हैं। सभी खिलाड़ी पहले चरण के भारतीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। सभी खिलाड़ियों का चयन इस साल चेन्नाई में हुई 62वीं राष्ट्रीय सीनियर नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर हुआ। अरुणा किंडो, एल. दीपा, आकाक्षा सिंह, कविता एवं किरणपाल सिंह व अजय प्रताप सिंह ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया है। अंजु लकड़ा, एम. पुष्पा व  भारती नेताम ने भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए शिविर में जगह बनाई। एम. पुष्पा, भारती नेताम, किरणपाल सिंह तीनांे ने एशियन गेम्स में खेल चुके हैं। अंजु लकड़ा ने सात बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। आकांक्षा सिंह भी तीन बार भारतीय जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। कविता चार बार भारतीय यूथ एवं जूनियर महिला टीम के इंडिया कैंप मंे हिस्सा ले चुकी हैं। अरुणा किंडो ने पांच बार  भारतीय यूथ एवं जूनियर महिला टीम का नेतृत्व एवं प्रतिनिधित्व किया है। अजयप्रताप सिंह चार बार भारतीय जूनियर, यूथ एवं सिनियर टीम का प्रतिनिधित्व चुके हैं। श्री जैन ने बताया कि खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि बीएसपी दी जा रही सुविधाओं व अंतराष्ट्रीय कोच राजेश पटेल के कुशल प्रशिक्षण से मिली है। सहायक कोच बीएसपी के सरजीत चक्रवर्ती, इकबाल अहमद खान, एमवीवीजे सूर्यप्रकाश तथा रेलवे के प्रीतम दास हंै। इस तरह किरणपाल सिंह व अजयप्रताप सिंह के मुख्य कोच बीएसपी के आरएस गौरव  सहायक कोच एस. दुर्गेश राजू हैं।
छ.ग. एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के इस उपलब्धि पर सोनमोनी बोरा, आईएएस (चेयरमेन, छ.ग. बास्केबाल संघ), राजकुमार देवांगन (स्ंाचालक, छ.ग. खेल एवं युवा कल्याण विभाग), पंकज गौतम(सी.ई.ओ., भिलाई इस्पात संयंत्र), अरविंद जैन(प्रबंध निदेषक भिलाई इंजीनीयरिग कारपारेषन भिलाई), विक्रम सिसोदिया (अध्यक्ष, छ.ग. टेनिस संघ), राजीव जैन (छ.ग. प्रदेष बास्केटबाल संघ), आर के षर्मा(महाप्रबंधक, कार्मीक बीएसपी), जी सुरेष(अध्यक्ष, छ.ग. आर्म रेसलिंग संघ), अष्विनी महेन्द्रु(अध्यक्ष छ.ग. जीमनास्टीक संघ),गोपाल खंडेलवाल (अध्यक्ष छ.ग. तैराकी संघ), माधुरी मेनन(महाप्रबंधक, मेनेजमेंट सर्वीसेस, बीएसपी), नरेष डाकलिया (कार्यकारी अध्यक्ष छ.ग. प्रदेष बास्केटबाल संघ एवं महापौर राजनांदगाव नगर निगम), एस. आर. ए. रिजवी (अध्यक्ष बीएसपी बास्केटबाल कलब एवं उपमहाप्रबंधक प्रभारी नगर सुविधाए बीएसपी), नवीन सिंह एवं श्रीमती रुपा जैन (दोनो संरक्षक, छ.ग. बास्केटबाल संघ), ए. के. कयाल (उपमहाप्रबंधक, कार्मीक बीएसपी),मेहमुद हसन (उप महाप्रबंधक, खेल संास्कृतीक एवं नागरीक सुवीधाए विभाग, बीएसपी), राजेन्द्र प्रसाद (अध्यक्ष छ.ग. बॉक्सींग संघ), बषीर अहमद खान ु(सचिव, छग. हेन्डवाल संघ), बृजमोहन सिह, अजय प्रताप सिंह, अनिल पुसदकर(सभी वरिश्ठ उपाध्यक्ष छ.ग. बास्केटबाल संघ), कुमार योेगेष, विनोद नेमी, एससी त्रिपाठी, श्रीमति मधु तिवारी, निलांजल नियोगी(सभी उपाध्यक्ष छ.ग. बास्केटबाल संघ), दिनेष षर्मा, राजेन्द्र तंबोली, प्रमोद सिंह ठाकुर, संस्कार द्विवेदी, विजय देषपाण्डे(सभी सहसचिव, छ.ग. बास्केटबाल संघ), साहीराम जाखड़ (सचिव, छ.ग. तैराकी संघ), मो. अकरम खान (सचिव, छ.ग. बॉलीवाल संघ),वाई राजराव (सचिव, छ.ग. बालबैडमिंटन संघ), अरुण द्विवेदी(सचिव, छ.ग. जुडो संघ), साजी टी. थॉमस  आदि ने बहुत बहुत बधाई दी है।
 -------------------------------------

No comments:

Post a Comment