About Me

My photo
"खेल सिर्फ चरित्र का निर्माण ही नहीं करते हैं, वे इसे प्रकट भी करते हैं." (“Sports do not build character. They reveal it.”) shankar.chandraker@gmail.com ................................................................................................................................................. Raipur(Chhattigarh) India

Wednesday 29 February, 2012

राजदीप का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बरकरार


0 जंप रोप स्कीपिंग में वर्ल्ड रिकार्ड के एक साल पूरे
रायपुर। एक साल बाद भी प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय जंप रोप खिलाड़ी राजदीप सिंह हरगोत्रा का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बरकरार है। राजदीप ने पिछले साल 25  फरवरी को कलर्स टीवी पर प्रसारित कार्यक्रम 'गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स, अब इंडिया तोड़ेगा" में जापान की मेगुमी सुजुकी के 30 सेकंड में 154 स्किप्स के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 30 सेकंड में 159 जंप कर भारत के नाम के साथ ही छत्तीसगढ़ के खेल जगत का नाम भी विश्व पटल पर अंकित किया था।
 राजदीप को पिछले साल अगस्त में चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित सीसीटीवी के कार्यक्रम में सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया था। यहां भी जापान की मेगुमी सुजुकी ने पुन: राजदीप सिंह के 30 सेकंड में 159 के रिकॉर्ड को सीसीटीवी के कार्यक्रम 'जंग डा जोंग यी" में तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही। राजदीप ने वहां नया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड रोलर स्केट्स पहनकर 30 सेकंड में 111 जंप का भी रिकार्ड बनाया। यह रिकार्ड भी अभी सुरक्षित है। 
  पहली वर्ष गाथ पूरी करने पर बधाई देने वालो में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्लाम्पिक ससंघ के महासचिव श्री बलदेव सिंह भाटिया, श्री परमजीत सिंह दत्ता, कोशाध्यक्ष्य श्री विष्णु श्रीवाश्तव,त्रय्लाथान के महासचिव श्री अलोक दुबे, कोशाध्यक्ष्य संदीप गोविलकर, छत्तीसगढ़ जम्प रोपे संघ के महासचिव श्री अखिलेश दुबे, कोशाध्यक्ष्य श्री संजय शुक्ला, उपाध्याक्ष्य उमेश सिंह ठाकुर, सुधीर पिल्लै, वरुण पाण्डेय(टेबल साकार महासचिव), क्लुस्टर के रोहित श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी |
--------------------------------------------------------------

राजदीप सिंह एवं साउथ एशियन पदक वीरों का हुआ सम्मान 
सम्मानित हुए जम्प रोप के खिलाड़ी. 
० जम्प रोप संघ ने मनाया पालक स्नेह सम्मलेन 
जम्प रोप खिलाड़ी एवं उनके अभिभावक. 
26  फरवरी रविवार जम्प रोप संघ एवं पलक प्रकोष्ठ के संयुक्त आयोजन में राजदीप सिंह के गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एक वर्ष पूर्ण होने पर एवं प्रथम साउथ एशियन चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर भरत के लिए पदक जितने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश जम्प रोप खिलाडियों का सम्मान उनके पलको की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ प्रदेश ओलंपिक संघ के कोशाध्यक्ष्य श्री विष्णु श्रीवास्तव एवं प्रशांत रघुवंशी, स्कूल शिक्षा विभाग के डिप्टी डिरेक्टर ऑफ़ स्पोर्ट्स (DPI) श्री एस आर कर्ष के हाथो सम्मान हुआ | अपने उद्बोधन में श्री विष्णु जी ने कहा की खेल के च्चेत्र में एवं खेल संघो के इतिहास में एक नविन परम्परा की शुरुवात हुई की खिलाडियों का उत्साह बढ़ने के सभी खिलाडियों के परिवार के लोगो ने सामूहिक आयोजन करके और खेल - खिलाडी, खेल संघ और उनके परिवार के साथ मजबूत संबंधो को और मजबूत बनता है | श्री एस आर कर्ष जी ने सभी सफल पदक विजेता खिलाडी एवं उनके पलको को उनके अथक प्रयासों के लिए उन्हें बधाई दी | 
सर्वप्रथम बच्चो ने केक काट कर अपने सफलता के  उत्सव का आगाज किया, डीजे के मधुर संगीत पर खूब थिरके | छत्तीसगढ़ प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव श्री बलदेव सिंह भाटिया जी ने सभी पदक विजेता खिलाडियों को उनकी उप्लाद्धि पर हार्दिक शुभकामनाये दी | इस अवसर पर श्री बलवीर सिंह हरगोत्रा, दीपक बित्तुर्वार, बप्पी भट्टाचार्य, श्याम मोह्दिकर, नवनीत झा, प्रकाश वजरे, प्रवीण त्रिपाठी, रोहित श्रीवास्तव(क्लस्टर) आदि उपस्थित थे |

No comments:

Post a Comment