About Me

My photo
"खेल सिर्फ चरित्र का निर्माण ही नहीं करते हैं, वे इसे प्रकट भी करते हैं." (“Sports do not build character. They reveal it.”) shankar.chandraker@gmail.com ................................................................................................................................................. Raipur(Chhattigarh) India

Wednesday 29 February, 2012

बीएसपी की बास्केटबाल टीम बनी चैंपियन


पदक के साथ बीएसपी बास्केटबाल टीम की खिलाड़ी और कोच राजेश पटेल.  

0 हैदराबाद में हुई आल इंडिया बीएचईएल आमंत्रण बास्केटबाल चैंपियनशिप
रायपुर। हैदराबाद में हुई आल इंडिया बीएचईएल आमंत्रण बास्केटबाल चैंपियनशिप में बीएसपी की बालिका टीम चैंपियन बनी। फाइनल में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीएचईएल रामचंद्रपुरम को 69-51 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। 
बास्केटबाल के अंतर्राष्ट्रीय कोच राजेश पटेल का हुआ सम्मान. 
छत्तीसगढ़ बास्केटबाल संघ के महासचिव व टीम के कोच राजेश पटेल ने बताया कि फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। टीम की ओर से संगीता कौर ने सर्वाधिक 14 अंक, पूनम सिंह ने अपनी लम्बाई का फायदा उठाते हुए 12, कप्तान अंजना डेजी इक्का 11, शरणजीत कौर 10, रिया वर्मा आठ,  संगीता दास, पी. दिव्या, रश्मि वानखेड़े व अनामिका लकड़ा ने चार-चार अंक हासिल किए। संगीता कौर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। इसके पूर्व बीएसपी की टीम ने एनबीए हैदराबाद, बीएचईएल रामचंद्रपुरम, केरल हुपस्टर्स, एवं वायएमसीए सिकंदराबाद को पराजीत कर फाइनल में जगह बनाई। बीएसपी की बालिका बास्केटबाल टीम को 7500 रुपए ट्रॉफी मिली। समारोह में बीएचईएल रामचंद्रपुरम के प्रबंधन ने बीएसपी के अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश पटेल को बास्केटबाल को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। 
टीम में अंजना डेजी इक्का (कप्तान), पूनम चतुर्वेदी, शरणजीत कौर, संगीता कौर (सभी यूथ अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी), संगीता दास, रश्मि वानखेड़े, पी. दिव्या, अनामिका लकड़ा, रिया वर्मा, रागिनी झा, निशा नेताम, वंदना आर्य व शीतल कौर शामिल थीं। कोच राजेश पटेल एवं मैनेजर सागरिका महापात्रा थीं। शशिकांत पांडे ने निर्णायक के रूप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। 
 भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कोच राजेश पटेल ने कहा कि बीएसपी की महिला टीम की यह भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का परिणाम है। भिलाई इस्पात संयंत्र की महिला बास्केटबाल टीम की महत्वपूर्ण उपलिब्ध पर छत्तीसगढ़ बास्केटबाल संघ के चेयरमैन सोनमोनी बोरा, अध्यक्ष राजीव जैन, बीएसपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी  पंकज गौतम, बीईसी के एमडी अरविंद जैन, छत्तीसगढ़ लान टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया, बीएसपी के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एम. अखोरी , बीएसपी के मैनेजमेंट सर्विसेज के महाप्रबंच्च्क माधुरी मेनन, बीएसपी कार्मिक महाप्रबंध्ाक आरके शर्मा, बीएसपी के बास्केटबाल क्लब के अध्यक्ष एसआरए रिजवी, बीएसपी के उपमहाप्रबंध्ाक एके कयाल, बीएसपी के खेल एवं सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविध्ााएं विभाग के सहायक महाप्रबंच्च्क मेहमुद हसन, बीएसपी बास्केटबाल क्लब के उपाध्यक्ष कमल सिंघल, बीएसपी के खेल प्रबंध्ाक सहीराम जाखड़, उपप्रबंध्ाक खेल बशीर अहमद खान, छग बास्केटबाल संघ के सहसचिव विजय देशपाण्डे, साजी टी. थॅामस, सरजीत चक्रवर्ती, इकबाल अहमद खान, आरएस गौर, एस. दुर्गेश राजू, एमवीवीजे सूर्यप्रकाश, अशोक धर, रामकुमार चंद्रा, शशिकांत पाण्डे आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए टीम की उपलब्ध्ाि पर बध्ााई दी है।
----------------

No comments:

Post a Comment