About Me

My photo
"खेल सिर्फ चरित्र का निर्माण ही नहीं करते हैं, वे इसे प्रकट भी करते हैं." (“Sports do not build character. They reveal it.”) shankar.chandraker@gmail.com ................................................................................................................................................. Raipur(Chhattigarh) India

Friday, 22 July 2011

नारंग को 'खेल रत्न", 19 खिलाड़ी बनेंगे अर्जुन

नई दिल्ली। दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में चार स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज गगन नारंग को वर्ष 2010-11 के लिए देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार 'राजीव गांधी खेल रत्न" पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जबकि जहीर खान और सोमदेव देववर्मन सहित 19 खिलाड़ियों को 'अर्जुन पुरस्कार" मिलेगा।
नारंग ने राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदकों पर निशाना साधा था। साथ ही वह 2012 में लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान और दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के दोहरे स्वर्ण विजेता सोमेदेव देववर्मन सहित कुल 19 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है। इन खिलाड़ियों को 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विश्वकप में जहीर खान के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अर्जुन पुरस्कार के लिए उनके नाम की सिफारिश की थी। जहीर ने विश्वकप में सर्वाधिक 21 विकेट लेते हुए भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित अन्य खिलाड़ी
राहुल बनर्जी (तीरंदाजी), प्रीजा श्रीधरन (एथलेटिक्स), विकास गौड़ा (एथलेटिक्स), आशीष कुमार (जिमनास्टिक), राकेश कुमार और तेजस्विनी बाई (दोनों कबड्डी), राजपाल सिंह (हाकी), संजय कुमार (वालीबाल), सुनील छेत्री (फुटबाल), रवि कुमार (भारोत्तोलन), रवीन्द्रसिंह (कुश्ती), सुरंजय सिंह (मुक्केबाजी), ज्वाला गुट्टा (बैडमिंटन), वीरधवल खाड़े (तैराकी), तेजस्विनी सावंत (निशानेबाजी), संध्या रानीदेवी (वूशू) और प्रशांत कर्माकर (निशक्त खिलाड़ी) शामिल हैं।
 

No comments:

Post a Comment