About Me

My photo
"खेल सिर्फ चरित्र का निर्माण ही नहीं करते हैं, वे इसे प्रकट भी करते हैं." (“Sports do not build character. They reveal it.”) shankar.chandraker@gmail.com ................................................................................................................................................. Raipur(Chhattigarh) India

Monday 18 July, 2011

एशियन जंप रोप चैंपियनशिप में भारत ओवरआल चैंपियन

0 छग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजदीप सिंह ने सात स्वर्ण पदक जीते
0 भारत ने 38 स्वर्ण, 19 रजत व 9 कांस्य समेत कुल 66 पदक जीते
रायपुर 
काठमांडू में हुई प्रथम एशियन जंप रोप चैंपियनशिप में भारत अपना दबदबा बनाते हुए 38 स्वर्ण, 19 रजत व 9 कांस्य समेत कुल 66 पदक जीतकर ओवरआल चैंपियन रहा। टीम में शामिल छत्तीसगढ़ के राजदीप सिंह हरगोत्रा ने कुल सात स्वर्ण और दिव्यांश झा ने दो स्वर्ण पदक जीते। स्पर्धा में मेजबान नेपाल 13 स्वर्ण, 8 रजत व 9 कांस्य समेत कुल 30 पदक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहा। 20 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के मास्टर इवेंट के सभी चार गोल्ड मेडल जीतकर भारत को बढ़त दिलाई। राजदीप ने टीम इवेंट के डबल डच स्पीड रिले में शिवम कांगी, सूरज पांडे के साथ गोल्ड जीता। डबल डच पेयर्स रिले में कोमल सिंह, सईद पाशा व सोनी कुमारी के साथ मिलकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके बाद डबल डच पेयर्स फ्रीस्टाइल में भी सूरज पांडे, शिवम कांगी व सईद पाशा के साथ टीम इवेंट में एक और स्वर्ण जीता। इसी तरह दिव्यांश झा ने अंडर-16 वर्ग के तीन मिनट एंडुरेंस में एक गोल्ड व इवेंट में एक रजत पदक जीता। इसी वर्ग में उत्कर्ष त्रिपाठी ने डबल अंडर व 30 सेकंड स्पीड इवेंट में दो कांस्य पदक जीते।
स्पर्धा में अंतिम दिन भी छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का पदक जीतने का सिलसिला जारी रहा। राजदीप सिंह ने अपने अनुभव का लाभ लेते हुए अंतिम दिन छत्तीसगढ़ के अभिजीत मोहदीकर ने अंडर-12 वर्ग के मास्टर इवेंट फ्रीस्टाइल में 1 रजत व डबल अंडर में एक कांस्य पदक अपने नाम किया। इसी वर्ग में हिमांशु बिटुरवार ने फ्रीस्टाइल में एक कांस्य व डबल अंडर में एक रजत पदक हासिल किया। अंडर-16 वर्ग के टीम इवेंट स्पीड रिले एवं डबल अंडर रिले में हर्ष विक्रम रामटेके ने सूरज पांडे, सचिदानंद व प्रेमचंद के साथ मिलकर दो स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाले। अंडर-14 वर्ग के डबल अंडर रिले में अनुराग भट्टाचार्य, रक्षक विजरे, अभिनव पंथेरे व अवजीत सिंह ने भारत को स्वर्ण पदक व टीम इवेंट स्पीड रिले में रजत पदक दिलाया। इसी प्रकार अंडर-14 बालिका वर्ग के मास्टर इवेंट में कोमल सिंह ने चार स्वर्ण पदक जीते। इसी तरह हिंशु जोशी ने दो स्वर्ण व 1 रजत समेत कुल पांच पदक हासिल किए। अंडर-12 वर्ग के मास्टर इवेंट में शिवम कांगी ने चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए। , बांग्लादेश व पाकिस्तान के महासचिव मौजूद थे।
समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में एशियन फेडरेशन की महासचिव सुनीता जोशी ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। इस मौके पर नेपाल जंप रोप फेडरेशन के महासचिव अभिषेक कार्की

No comments:

Post a Comment