About Me

My photo
"खेल सिर्फ चरित्र का निर्माण ही नहीं करते हैं, वे इसे प्रकट भी करते हैं." (“Sports do not build character. They reveal it.”) shankar.chandraker@gmail.com ................................................................................................................................................. Raipur(Chhattigarh) India

Sunday, 3 July 2011

'इंडिया गॉट टैलेंट" में जलवा बिखेरेंगे छत्तीसगढ़ के जंप रोप खिलाड़ी

0 5 जुलाई को कलर्स में प्रसारित होगा कार्यक्रम

रायपुर।
छत्तीसगढ़ के जंप रोप खिलाड़ी कलर्स टीवी चैनल में प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'इंडिया गॉट टैलेंट" में जलवा बिखेरेंगे। इसमें हिस्सा लेने के लिए 10 सदस्यीय टीम राजदीप सिंह हरगोत्रा के नेतृत्व में रविवार को मुंबई रवाना हुई। कार्यक्रम का प्रसारण 5 जुलाई को कलर्स में होगा। टीम में अभिजीत मोहदीकर, रक्षक वाजरे, हिमांशु बिट्टुरवार, धनशिखा मेथानी, अंकित तिग्गा, दिव्यांश झा, प्रवीण शर्मा, शिखर क्षत्रीय व अंजलि साहू शामिल हैं। इसके पूर्व राजदीप सिंह इसी कार्यक्रम में अपना जलवा बिखेरकर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment