About Me

My photo
"खेल सिर्फ चरित्र का निर्माण ही नहीं करते हैं, वे इसे प्रकट भी करते हैं." (“Sports do not build character. They reveal it.”) shankar.chandraker@gmail.com ................................................................................................................................................. Raipur(Chhattigarh) India

Saturday 30 July, 2011

भारतीय यूथ बास्केटबाल टीम में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी

0 तीनों खिलाड़ी मिडिल एशिया क्वालीफाइंग बास्केटबाल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे
 रायपुर। छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी अजय प्रताप सिंह, संजीव कुमार व आकाश भसीन का चयन भारतीय यूथ बास्केटबाल टीम में हुआ है। भारतीय बास्केटबाल संघ के सीईओ हरीश शर्मा ने शनिवार को नई दिल्ली में भारतीय टीम की घोषणा की। भारतीय टीम नई दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में 1 से 4 अगस्त तक होने वाली मिडिल एशिया क्वालीफाइंग बास्केटबाल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। इसमें भारत के अलावा ीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, उज्बेकिस्तान व कजाकिस्तान की टीमें शिरकत करेंगी। 
छत्तीसगढ़ बास्केटबाल संघ के महासचिव राजेश पटेल ने बताया कि भारतीय टीम में चयनित अजय प्रताप सिंह भिलाई से तथा संजीव कुमार व आकाश भसीन राजनांदगांव से हैं। अजय प्रताप बीएसपी के उभरते हुए खिलाड़ी हैं और दो बार भारतीय यूथ एवं जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। संजीव व आकाश साई सेंटर राजनांदगांव के खिलाड़ी हैं। आकाश ने हाल ही में नागपुर में हुई नेशनल यूथ बास्केटबाल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ को कांस्य पदक दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। संजीव अमेरिका के फ्लोरिडा में आईएमजी रिलायंस की बास्केटबाल अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। अजय के मुख्य कोच आरएस गौर तथा सहायक कोच एस. दुर्गेश राजू हैं। संजीव व आकाश के कोच साई सेंटर राजनांदगांव के प्रशासनिक अधिकारी के. राजेश्वर राव हैं। श्री पटेल ने बताया कि इस चैंपियनशिप की प्रथम दो टीमें सितंबर में वियतनाम में होने वाली दूसरी एशियन यूथ बास्केटबाल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारतीय यूथ बालक टीम मजबूत है। उम्मीद है कि भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचने सफल होगी। भारतीय टीम में प्रदेश के तीनों खिलाड़ियों के चयन पर के पीछे भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई इंजीनियरिंग कार्पोरेशन, भिलाई तथा छत्तीसगढ़ यूथ एवं वेलफेयर विभाग द्वारा जा रही सुविधाओं का परिणाम है।
छत्तीसगढ़ की पांच बालिकाएं बास्केटबाल               यूथ इंडिया कैंप में
0 पांचों खिलाड़ी भारतीय टीम के संभावित 18 सदस्यीय टीम में शामिल
0 दूसरे चरण के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगी

 
रायपुर।
छत्तीसगढ़ की पांच बालिकाओं ए. कविता, संगीता कौर, पूनम चतुर्वेदी, अंजना डेजी एक्का व शरणजीत कौर का चयन बास्केटबाल यूथ इंडिया कैंप के लिए हुआ है। पांचों बालिकाएं 18 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम के साथ दूसरे चरण के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगी। पहले चरण के प्रशिक्षण शिविर में 30 लड़कियां शामिल थीं, जिनमें छत्तीसगढ़ से सात खिलाड़ी थीं।
छत्तीसगढ़ बास्केटबाल संघ के राजीव जैन ने बताया कि दूसरे चरण का इंडिया कैंप 16 अगस्त से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में लगेगा। इसके बाद अंतिम रूप से 12 सदस्यीय भारतीय यूथ टीम का चयन किया जाएगा, जो अक्टूबर में होने वाली दूसरी एशियन यूथ बालिका बास्केटबाल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने चीन जाएगी। ी जैन ने बताया कि संभावित टीम में शामिल कविता भारतीय यूथ टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। साथ ही उनका चयन अमेरिका के फ्लोरिडा में रिलायंस आईएमजी अकादमी मंे बास्केटबाल के उच्च प्रशिक्षण के लिए हुआ है। संगीता कौर का चयन दूसरी बार इंडिया कैंप के लिए हुआ है, जबकि शरणजीत कौर, अंजना व पूनम पहली बार यूथ इंडिया कैंप के लिए चयनित हुई हैं। शरणजीत और संगीता बीएसपी डे-बोर्डिंग की खिलाड़ी हैं। वहीं कविता, अंजना व पूनम को भिलाई इंजीनियरिंग कार्पोरेशन द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। कोच राजेश पटेल ने कहा कि पांचों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए उनके भारतीय टीम में चुने जाने की उम्मीद है।
छत्तीसगढ़ की बालक-बालिका टीम की उपलब्धि पर खेल मंत्री लता उसेंडी, छत्तीसगढ़ बास्केटबाल संघ के चेयरमैन सोनमणि बोरा, खेल संचालक जीपी सिंह, संघ के संरक्षक विनोद अरोरा, भिलाई इंजीनियरिंग कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक अरविंद जैन, छत्तीसगढ़ बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष राजीव जैन, संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश डाकलिया, छत्तीसगढ़ लान टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया, बीएसपी के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एसके शर्मा, बीएसपी के महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक) आरके नरूला, छत्तीसगढ़ आर्म रेसलिंग संघ के अध्यक्ष जी. सुरेश, छत्तीसगढ़ जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष अश्विनी महेंद्रु, छत्तीसगढ़ तैराकी संघ के अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, छग तैराकी संघ के सचिव सहीराम जाखड़, बीएसपी के महाप्रबंधक (मैनेजमेंट सर्विसेज) माधुरी मेनन, बीएसपी के महाप्रबंधक (कार्मिक) आरके शर्मा, बीएसपी बास्केटबाल क्लब के अध्यक्ष एसआरए रिजवी, छत्तीसगढ़ बास्केटबाल संघ के संरक्षक द्वय नवीन सिंह व रूपा जैन, बीएसपी के उपमहाप्रबंधक (कार्मिक) एके कयाल, सहायक महाप्रबंधक मेहमूद हसन, छत्तीसगढ़ बाक्सिंग संघ के  अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के सचिव बशीर अहमद खान, छत्तीसगढ़ बास्केटबाल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, अजय प्रताप सिंह व अनिल पुसदकर, उपाध्यक्ष योगेश कुमार, विनोद नेमी, निलांजल नियोगी, एससी त्रिपाठी व मधु तिवारी, सहसचिव दिनेश शर्मा, राजेंद्र तंबोली, प्रमोद सिंह ठाकुर, संस्कार द्विवेदी व विजय देशपांडे, छत्तीसगढ़ वालीबाल संघ के सचिव मो. अकरम खान, छत्तीसगढ़ बाल बैडमिंटन संघ के सचिव वाय. राजाराव, छत्तीसगढ़ जूडो संघ के सचिव अरुण द्विवेदी, इकबाल अहमद खान, साजी टी. थामस, सरजीत चक्रवर्ती, एमवीवी जे. सूर्यप्रकाश, रामकुम्ाार चंद्रा, अशोक धर, शिशांत पांडे आदि ने बधाई देते हुए उनके अच्छे प्रदर्शन की कामना की है।  

No comments:

Post a Comment