0 देशभर के करीब 400 खिलाड़ी जुटेंगे
0 स्वीमिंग, साइकिलिंग व दौड़ में एक साथ दमखम
दिखाएंगे खिलाड़ी
छत्तीसगढ़ ट्रायथलान एसोसिएशन के अध्यक्ष एडीजी रामनिवास व सचिव डॉ. विष्णु श्रीवास्तव ने बताया कि यह राज्य के लिए गौरव की बात है कि प्रदेश को पहली बार यह मौका मिला है। इसमें देशभर के चुनिंदा करीब 400 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
लाखों के इनाम
इसमें विजेता व उपविजेताओं को डेढ़ लाख रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंॅगे। संघ के सचिव डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे आयोजन में करीब 25 लाख रुपए का व्यय प्रस्तावित है। इसमें खिलाड़ियों के पुरस्कार के अलावा आवास, भोजन, परिवहन, प्रमाणपत्र, आयोजन स्थल की तैयारियांॅ, प्रचार-प्रसार, खेल उपकरण, स्टेशनरी व चिकित्सा सुविधा आदि शामिल हैं। इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को टीए-डीए भी दिया जाएगा। इसकी पूर्ति खेल विभाग से अनुदान, सीएसईबी के अनुदान व अन्य प्रायोजकों के सहयोग से की जाएगी।
स्थल निरीक्षण के लिए समिति गठित
नेशनल ट्रायथलान चैंपियनशिप के आयोजन के लिए प्रदेश संघ ने स्थल निरीक्षण की तैयारियांॅ शुरू कर दी हैं। इसके लिए संघ ने समिति गठित की है। समिति में सुरेंद्र दुबे, डॉ. आलोक दुबे, विनित सक्सेना, संदीप गोविलकर, डॉ. प्रमोद मैने व विकासनाथ शामिल हैं। सभी सदस्य रायपुर व नई राजधानी के आसपास के क्षेत्र व तालाबों का निरीक्षण कर रहे हैं।
सभी खेल संघों का सहयोग
संघ के सचिव डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि यह बड़ा टूर्नामेंट है, जिसमें तीन खेलों का एक साथ प्रदर्शन होता है। इस कारण इसमें छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ, खेल विभाग, प्रदेश के सभी खेल संघों के पदाधिकारी व स्कूल-कालेज के खेल अधिकारियों का सहयोग लिया जाएगा। सभी से इसमें सहयोग का आश्वासन मिला है।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
संघ के अध्यक्ष रामनिवास का कहना है कि इस बड़े टूर्नामेंट में देशभर के खिलाड़ी, कोच व निर्णायक आएंॅगे। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति से अवगत होने का अवसर मिलेगा। साथ ही इससे छत्तीसगढ़ में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
Thanks Shankar Bhaiya.
ReplyDelete