About Me

My photo
"खेल सिर्फ चरित्र का निर्माण ही नहीं करते हैं, वे इसे प्रकट भी करते हैं." (“Sports do not build character. They reveal it.”) shankar.chandraker@gmail.com ................................................................................................................................................. Raipur(Chhattigarh) India

Sunday 2 January, 2011

टेस्ट क्रिकेट के विशिष्ट क्लब में द्रविड़

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ 2 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड मैदान पर उतरते ही 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बनने के साथ ही विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स में चल रहा तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच द्रविड़ का 150वां टेस्ट है। इस तरह से वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 150 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं।
तेंदुलकर अपना 177वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जो विश्व रिकार्ड है। उनके बाद आस्ट्रेलिया के स्टीव वा (168), एलन बार्डर (156), रिकी पोंटिंग (152) और द्रविड़ का नंबर आता है। द्रविड़ ने अब तक 52.75 की औसत से 12,027 रन बनाए हैं। द्रविड़ ने सर्वाधिक 29 टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उनका 21वां टेस्ट मैच है। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 20, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ 17-17, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ 15-15, जिंबाब्वे के खिलाफ नौ और बांग्लादेश के खिलाफ सात टेस्ट मैच खेले हैं।

No comments:

Post a Comment