About Me

My photo
"खेल सिर्फ चरित्र का निर्माण ही नहीं करते हैं, वे इसे प्रकट भी करते हैं." (“Sports do not build character. They reveal it.”) shankar.chandraker@gmail.com ................................................................................................................................................. Raipur(Chhattigarh) India

Saturday 15 January, 2011

सचिन ने किया विश्व रिकार्ड की बराबरी, बनाया नया विश्व रिकार्ड

जोहानिसबर्ग. रिकार्डों के बादशाह सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए मैदान पर उतरते ही श्रीलंका के आक्रामक सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के सर्वाधिक वनडे मैच खेलने के रिकार्ड की बराबरी करने के अलावा वनडे में सबसे ज्यादा पारी खेलने का विश्व रिकार्ड बना ही लिया।
स्टार बल्लेबाज तेंदुलकर का यह 444वां मैच है जबकि जयसूर्या ने भी अपने करियर में इतने ही मैच खेले हैं। इन दोनों के अलावा आज तक कोई क्रिकेटर चार सौ मैचों के आंकड़े को भी नहीं छू पाया है। सर्वाधिक वनडे खेलने वालों की सूची में इन दोनों के बाद पाकिस्तान के इंजमाम उल-हक का नंबर आता है जिन्होंने अपने करियर में 378 वनडे खेले। सचिन ने अपनी इस पारी के साथ ही वनडे में सर्वाधिक पारियां खेलने का नया विश्व रिकार्ड भी बना लिया। सर्वाधिक 432 वनडे पारियां खेलने का विश्व रिकार्ड भी जयसूर्या के नाम था जिसे अब सचिन ने अपनी 433वीं पारी के साथ पीछे छोड़ दिया है।
तेंदुलकर ने आज से पहले अपने करियर के 443 वनडे मैचों में 45.02 की औसत से 17,605 रन बनाए हैं जिसमें 46 शतक शामिल हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के रनों और शतकों की संख्या भी वनडे में विश्व रिकार्ड है। दूसरी तरफ जयसूर्या ने अपने करियर में 444 मैचों में 32.43 की औसत से 13,428 रन बनाए हैं जिसमें 28 शतक शामिल हैं। तेंदुलकर ने अपने करियर में सर्वाधिक 78 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं जबकि इसके बाद आस्ट्रेलिया (67) और पाक (67) का नंबर आता है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जिन टीमों के खिलाफ 30 से अधिक मैच खेले हैं उनमें दक्षिण अफ्रीका (56), न्यूजीलैंड (42), वेस्टइंडीज (38), इंग्लैंड (36) और जिंबाब्वे (34) शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उनका 56वां मैच है।
दुनिया के इस सबसे सफल बल्लेबाज ने अपने करियर में सबसे अधिक रन तीन बार की गत विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ जुटाए हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 46 से अधिक की औसत से नौ शतकों के साथ 3005 रन जोड़े हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ तीन हजार रन पूर करने से भी 35 रन दूर हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 78 मैचों में 2965 रन बनाए हैं। तेंदुलकर ने इसके अलावा पाक (2389), दक्षिण अफ्रीका (1890), न्यूजीलैंड (1750), वेस्टइंडीज (1571), जिम्बाब्वे (1377) और इंग्लैंड (1335) के खिलाफ भी एक हजार से अधिक रन बनाए है। तेंदुलकर ने भारतीय सरजमीं पर 156 मैचों में 47.60 की औसत से 6522 रन बटोरे हैं जिसमें 18 शतक शामिल हैं। उन्होंने विरोधी टीम की धरती पर 142 मैचों में 11 शतक की मदद से 37.53 की औसत के साथ 4880 रन बनाए हैं। तटस्थ स्थान पर हालांकि तेंदुलकर के बल्ले ने खूब रंग जमाया है और उन्होंने ऐसे 146 मैचों में 17 शतक की मदद से 50 से अधिक की औसत के साथ 6203 रन बनाए हैं।

No comments:

Post a Comment