About Me

My photo
"खेल सिर्फ चरित्र का निर्माण ही नहीं करते हैं, वे इसे प्रकट भी करते हैं." (“Sports do not build character. They reveal it.”) shankar.chandraker@gmail.com ................................................................................................................................................. Raipur(Chhattigarh) India

Sunday 20 February, 2011

श्रीलंका ने कनाडा को 210 रनों से रौंदा

महेला जयवर्धने
हम्बनटोटा. श्रीलंका ने कनाडा को 210 रनों से हराकर अपने वर्ल्ड कप   अभियान का विजयी आगाज किया है। सहमेजबान टीम के 332 रन के विशाल स्कोर के सामने कनाडा की टीम मात्र 122 रन पर सिमट गई।
महेला जयवर्धने के धुआंधार शतक की बदौलत श्रीलंका ने कनाडा के खिलाफ विश्व कप के अपने उद्घाटन मुकाबले में सात विकेट पर 332 रन का विशाल स्कोर बनाया। जयवर्धने ने विश्वकप का चौथा सबसे तेज शतक ठोकते हुए 81 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 100 रन बनाए। उनका यह कुल 13वां और विश्व कप का तीसरा शतक है। कप्तान कुमार संगकारा ने 87 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 92 रन बनाए जबकि ओपनर तिलकरत्ने दिलशान ने 59 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 50 रन का
योगदान दिया।
जयवर्धने और संगकारा ने कनाडा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए तीसरे विकेट के लिए 179 रन जोड़े। जयवधर्ने ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए अपने 50 रन 40 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से पूरे किए जबकि संगकारा ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 61 गेंदें खेली।
 स्थानीय महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले अंतरराष्टÑीय मैच में श्रीलंका के कप्तान संगकारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उपुल थोरंगा (19) और दिलशान ने पहले विकेट के लिए 11.5 ओवर में 63 रन जोड़े। थोरंगा के रनआउट होने के बाद दिलशान और संगकारा ने श्रीलंकाई पारी को आगे बढ़ाया। दिलशान अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद रिजवान चीमा की गेंद पर जान डेविसन के हाथों लपके गए। लेकिन संगकारा और जयवर्धने ने इसके बाद कनाडा के अनुभवहीन गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए मनमाफिक अंदाज में रन बटोरे। संगकारा दुर्भाग्यशाली रहे और महज आठ रन से शतक बनाने से चूक गए। उनके आउट होने के कुछ देर बाद ही जयवर्धने भी अपना शतक बनाकर चलते बने। एंजेलो मैथ्यूज ने अंतिम ओवरों में अपने हाथ दिखाते हुए 16 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए जबकि तिलन समरवीरा ने 10 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 18 रन का योगदान दिया। कनाडा की ओर से हरवीर बैदवां और डेविसन ने दो-दो विकेट लिए जबकि चीमा को एक विकेट मिला।
--------------------------------------------------------------------
 स्कोर कार्ड
श्रीलंका    रन    गेंद    4    6
थरंगा रनआउट     19    31    1    0
दिलशान कै डेविसन बो चीमा    50    59    8    0
संगकारा कै एंड बो डेविसन    92    87    7    1
जयवर्धने कै बालाजी बो डेविसन    100    83    8    2
परेरा रनआउट     11    11    1    0
मैथ्यूज कै एंड बो बैदवान    21    16    3    0
कैपुगेदेरा कै कुमार बो बैदवान    2    3    0    0
समरवीरा नाबाद    18    10    3    0
कुलसेकरा नाबाद    7    3    1    0
अतिरिक्त : 12, कुल :  50 ओवर में 7 विकेट पर 332 रन।
विकेटपतन : 1-63 (उपुल थरंगा, 11.5), 2-88 (तिलकरत्ने दिलशान, 19.1), 3-267 (कुमार संगकारा, 41.6), 4-276  (महेला जयवर्धने, 43.6), 5-284 (तिषारा परेरा, 6-295 (चमारा कैपुगेदेरा, 46.1), 7-314 (एंजेलो मैथ्यूज, 48.4).
गेंदबाजी : खुर्रम चौहान 8-0-62-0, हेनरी ओसिंडे 2.1-0-10-0, हरवीर बैदवान 8.5-0-59-2, जिम्मी हंसरा 9-0-47-0, रिजवान चीमा 7-0-47-1, बालाजी राव 7-0-48-0, जान डेविसन 8-0-56-2.
कनाडा    रन    गेंद    4    6
गुणसेकरा कै दिलशान बो कुलसेकरा    1    10    0    0
डेविसन बो परेरा    0    1    0    0
सुरकारी पगबाधा बो परेरा    6    10    0    0
हंसरा स्टंप्स संगकारा बो समरवीरा    9    49    0    0
बगई कै संगकारा बो परेरा    22    47    2    0
चीमा कै जयवर्धने बो मुरलीधरन    37    35    4    2
गोर्डन कै संगकारा बो कुलसेकरा    4    10    0    0  
चौहान कै संगकारा बो कुलसेकरा    4    8    1    0
बैदवान नाबाद    16    35    1    0
बालाजी कै थरंगा बो मुरलीधरन    6    7    1    0
ओसिंडे बो मेंडिस    4    10    0    0
अतिरिक्त : 13, कुल :  36.5 ओवर में 122 रन (आलआउट)। 
विकेटपतन : 1-0 (जान डेविसन, 1.1), 2-8 (गुणसेकरा, 2.5), 3-12 (जुबीन सुरकारी, 3.6), 4-42 (जिम्मी हंसरा, 17.5), 5-53 (आशीष बगई, 21.3), 6-68 (टायसन गोर्डन, 24.3), 7-74 (खुर्रम चौहान, 26.2), 8-103 (रिजवान चीमा, 31.3), 9-111 (बालाजी राव, 33.2), 10-122 (ओसिंडे, 36.5).
गेंदबाजी : नुआन कुलसेकरा 6-2-16-3, तिषारा परेरा 7-0-24-3, अजंथा मेंडिस 7.5-3-18-1, मुरलीधरन 9-0-38-2, तिलकरत्ने दिलशान 5-0-14-0, थिलन समरवीरा 2-0-4-1.
----------------------------

No comments:

Post a Comment