कंगारुओं ने किया कीवियों का शिकार
![]() |
शेन वाटसन |
पहले मैच में केन्या को 10 विकेट से रौंदने वाले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर आज कुछ खास नहीं कर सके। दूसरी ओर गत चैंपियन आस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए अपने लगातार चौथे खिताब की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। आस्ट्रेलिया ने पहले मैच में जिंबाब्वे को हराया था।
इससे पहले आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने टास जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम का स्वागत ब्रेट ली ने मेडन ओवर से किया।
![]() |
मिशेल जानसन |
लगने लगा कि कीवी टीम 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी, लेकिन नाथन मैक्कुलम (52) और कप्तान डेनियल विटोरी (44) ने मिलकर टीम 206 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान किया। कीवियों की ओर से सबसे ज्यादा 52 रन बनाने वाले नाथन का विकेट जानसन की झोली में गया, जबकि विटोरी को ली ने पवेलियन भेजा। पूरी कीवी टीम 206 रनों पर ही सिमट गई। 207 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम को हैडिन और वाटसन ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने 18 ओवरों में ही 133 रन जोड़ डाले। हैडिन के रूप में कंगारुओं का पहला विकेट गिरा। हमीश बेनेट की गेंद पर फ्रैंकलिन हैडिन का कैच लपका। हैडिन ने 50 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली, इस दौरान हैडिन ने आठ चौके जड़े। इसी ओवर में शेन वाटसन भी बोल्ड आउट हो गए। वाटसन ने छह चौके और एक छक्के की मदद से 61 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। रिकी पोंटिंग एक बार फिर नाकाम रहे और 28 गेंदो पर 12 रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर विकेट के पीछे ब्रेंडन मैक्कुलम को कैच थमा बैठे। इसके बाद माइकल क्लार्क (नाटआउट 24) और कैमरून व्हाइट (नाटआउट 22) ने मिलकर कंगारुओं को विजयी लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इस मैच में हार के साथ ही आस्ट्रेलिया ने सुपर एट में पहुंचने का दावा मजबूत कर लिया है।
--------------------------------
स्कोर कार्ड
न्यूजीलैंड रन गेंद 4 6गुप्टिल बो वाटसन 10 25 2 0
मैक्कुलम कै क्रेजा बो टैट 16 12 3 0
रायडर कै हैडिन बो जानसन 25 31 6 0
टेलर बो टैट 7 22 1 0
फ्रैंकलिन कै हैडिन बो जानसन 0 3 0 0
स्टायरिस कै हैडिन बो टैट 0 4 0 0
हाउ पगबाधा बो स्मिथ 22 47 1 0
नाथन पगबाधा बो जानसन 52 76 3 0
वेट्टोरी कै हैडिन बो ली 44 43 5 0
साउथी कै पोंटिंग बो जानसन 6 10 0 0
बेनेट नाबाद 0 0 0 0
अतिरिक्त : 15, कुल : 45.1 ओवर में 206 रन (आलआउट)।
विकेटपतन : 1-20 (ब्रेंडन मैक्कुलम, 3.4), 2-40 (मार्टिन गुप्टिल, 8.5), 3-66 (जेसी रायडर, 13.2), 4-66 (जेम्स फ्रैंकलिन, 13.5), 5-67 (स्काट स्टायरिस, 14.4), 6-73 (रोस टेलर, 16.6), 7-121 (जैमी हाउ, 28.6), 8-175 (नाथन मैक्कुलम, 41.2), 9-206 (डेनियल वेट्टोरी, 44.6), 10-206 (टिम साउथी, 45.1).
गेंदबाजी : ब्रेट ली 8-2-29-1, शान टैट 7-0-35-3, मिशेल जानसन 9.1-3-33-4, शेन वाटसन 3-1-9-1, जैसन क्रेजा 9-0-47-0, स्टीवन स्मिथ 9-0-44-1.
ऑस्ट्रेलिया रन गेंद 4 6
वाटसन बो बेनेट 62 61 6 1
हैडिन कै फ्रैंकलिन बो बेनेट 55 50 8 0
पोंटिंग स्टंप्स मैक्कुलम बो साउथी 12 28 1 0
क्लार्क नाबाद 24 37 4 0
व्हाइट नाबाद 22 28 3 0
अतिरिक्त : 32, कुल : 34 ओवर में 3 विकेट पर 207 रन।
विकेटपतन : 1-133 (ब्रैड हैडिन, 18.1), 2-136 (शेन वाटसन, 18.3), 3-167 (रिकी पोंटिंग, 26.4).
गेंदबाजी : टिम साउथी 10-2-45-1, डेनियल वेट्टोरी 7-0-39-0, हामिश बेनेट 7-0-63-2, नाथन मैक्कुलम 3-0-22-0, जेसी रायडर 5-0-24-0, जेम्स फ्रैंकलिन 2-0-11-0.
-----------------------------------------
गेंदबाजों ने दिलाई बांग्लादेश को जीत
ढाका. वर्ल्डकप के ग्रुप-बी के मैच में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने घरेलू मैदान पर आयरलैंड को निर्धारित 50 ओवरों से पहले ही समेट दिया और 27 रनों से जीत दर्ज की। आयरलैंड ने हालांकि सधी शुरुआत की थी लेकिन कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई। बल्लेबाज एक के बाद एक पेवेलियन लौटते गए। आयरलैंड की टीम महज 45 ओवर में 178 रन पर ही सिमट गई। सैफुल इस्लाम ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।अब्दुल रज्जाक ने पाल र्स्टलिंग को आउट कर बांग्लादेश को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद कप्तान पोर्टरफील्ड ने पारी को संवारा लेकिन 20 रन बनाकर वे भी शकीब उल हसन की गेंद पर आउट हो गए। इसके कुछ देर बाद ही अशरफउल ने जॉयस का विकेट लेकर आयरलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। अभी आयरलैंड संभला ही था कि अशरफउल ने व्हाइट का विकेट चटकाकर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया। आयरलैंड को उस बहुत बड़ा झटका लगा जब शकीब अल हसन ने नील ओ ब्रायन को तमीम के हाथों कैच करवा दिया। नील ओ ब्रायन के बाद केविन ओ ब्रायन और फिर मोनी, बोथा और फिर जॉनस्टन के रूप में आयरलैंड को एक के बाद एक तगड़े झटके लगे और मैच हाथ से लगभग निकल सा गया था। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पारी 49.2 ओवर में 205 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। जबकि रकीब उल हसन ने 38 और मुशफिकर रहीम ने 36 रनों का योगदान दिया। आयरलैंड की ओर से 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
तमीम इकबाल और इमरूल काइस ने खूबसूरत स्ट्रोक खेलकर शुरूआती ओवरों में तेजी से रन बटोरे। लेकिन काइस 12 के स्कोर पर विकेट के पीछे लपके गए। इसके बाद बांग्लादेश के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और तमीम इकबाल भी 44 रनों की पारी खेल बोथा की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि रकीब उल हसन और मुशफिकर रहीम ने पांचवें विकेट के 63 रन जोड़कर कुछ स्थिरता प्रदान की । लेकिन 36 रन बनाकर रहीम भी पैवलियन लौट गए। इसके अगले ही ओवर में व्हाइट ने रकीब को रन आउट कर बांग्लादेश को तगड़ा झटका दिया। रकीब ने 38 रन बनाए। अतिम ओवरों में नईम इस्लाम ने 29 रनों की तेज पारी खेली जिसकी बदौलत बांग्लादेश 205 रन बनाने में कामयाब रहा।
-----------------------------
स्कोर कार्ड
बांग्लादेश रन गेंद 4 6तमीम कै पोर्टरफील्ड बो बोथा 44 43 7 0
इमरुल स्टंप्स ओब्रायन बो मूनी 12 12 2 0
जुनैद रनआउट 3 8 0 0
रहीम कै व्हाइट बो डोकरेल 36 66 2 0
शाकिब कै एंड बो बोथा 16 20 3 0
रकीबुल रनआउट 38 69 010
अशरफुल कै व्हाइट बो डोकरेल 1 6 0 0
नईम कै डोकरेल बो जानसन 29 38 3 0
शफीउल पगबाधा बोथा 2 17 0 0
रज्जाक बो जानसन 11 16 0 0
रूबेल नाबाद 2 2 0 0
अतिरिक्त : 11, कुल : 49.2 ओवर में 205 रन (आलआउट)।
विकेटपतन : 1-53 (इमरुल कायेस, 6.3), 2-61 (जुनैद सिद्दिकी, 8.5), 3-68 (तमीम इकबाल, 11.1), 4-86 (शाकिब अल हसन, 15.2), 5-147 (मुशफिकुर रहीम, 33.3), 6-151 (मो. अशरफुल, 35.2), 7-159 (रकीबुल हसन, 38.1), 8-170 (शफीउल इस्लाम, 42.3), 9-193 (अब्दुर रज्जाक, 47.6), 10-205 (नईम इस्लाम, 49.2). गेंदबाजी : ब्योड रैनकिन 9-0-62-0, ट्रेंट जानसन 8.2-0-40-2, जान मूनी 7-0-25-1, आंद्रे बोथा 9-1-32-3, जार्ज डोकरेल 10-2-23-2, पाल स्टर्लिंग 4-0-13-0, केविन ओब्रायन 2-0-8-0.
आयरलैंड रन गेंद 4 6
पोर्टरफील्ड कै रकीबुल बो शाकिब 20 30 2 0
स्टर्लिंग स्टंप्स रहीम बो रज्जाक 9 10 1 0
जोयसे कै एंड बो अशरफुल 16 35 0 0
एन ओब्रायन कै तमीम बो शाकिब 38 52 3 0
व्हाइट बो अशरफुल 10 27 1 0
केओब्रायन कै शुवो बो शफीउल 37 40 3 1
बोथा बो शफीउल 22 36 2 0
मूनी बो नईम 0 8 0 0
जानसन पगबाधा बो शफीउल 6 6 1 0
डोकरेल नाबाद 4 12 0 0
रैनकिन कै जुनैद बो शफीउल 3 13 0 0
अतिरिक्त : 13, कुल : 45 ओवर में 178 रन (आलआउट)।
विकेटपतन : 1-23 (पाल स्टर्लिंग, 5.3), 2-36 (पोर्टरफील्ड, 9.1), 3-75 (एड जोयसे, 18.1), 4-93 (एंड्रयू व्हाइट, 24.4), 5-110 (एन ओब्रायन, 27.4), 6-151 (केविन ओब्रायन, 36.4), 7-164 (जान मूनी, 39.4), 8-168 (आंद्रे बोथा, 40.1), 9-171 (ट्रेंट जानसन, 42.1), 10-178 (ब्योड रैनकिन, 44.6).
गेंदबाजी : शफीउल इस्लाम 8-1-21-4, अब्दुर रज्जाक 8-0-30-1, नईम इस्लाम 9-1-36-1, शाकिब अल हसन 8-0-28-2, मो. अशरफुल 9-0-42-2, रूबेल हुसैन 3-0-12-0.
--------------------------
वीरू चोटिल, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे
बेंगलुरु. भारतीय विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले ग्रुप बी मैच की तैयारी के लिए आज यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास करते समय चोटिल हो गए लेकिन वह इस मैच के लिए फिट हो जाएंगे। भारतीय टीम के मैनेजर रंजीब बिस्वाल ने यह जानकारी देते हुए संवाददाताओं को बताया कि सहवाग की चोट गंभीर नहीं है और उनका इलाज किया जा रहा है। सहवाग अभ्यास सत्र के दौरान एक स्थानीय गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे कि तभी गेंद उनकी बायीं पसली पर जा लगी1 मैदान पर लगभग आधे घंटे तक मेडिकल स्टाफ ने उनकी जांच की। इसके बाद सहवाग ने अभ्यास नहीं किया जबकि टीम इंडिया के अन्य खिलाडियों ने अभ्यास जारी रखा1 सहवाग ने गुरुवार से ही अभ्यास सत्र में भाग लेना शुरू किया था। उन्होंने मीरपुर में बंगलादेश के खिलाफ 175 रन की शानदार पारी खेली थी। बिस्वाल ने कहा कि सहवाग इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे। उनकी चोट गंभीर नहीं है और वह मैच में खेलने के लिए फिट हैं। लेकिन ऐहतियातन उन्हें अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने से रोक दिया गया। मगर कल के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी बाद में एक बयान जारी कर कहा कि उसे सहवाग के इंग्लैंड के खिलाफ मैच में खेलने की उम्मीद है। सहवाग पहले से ही घुटने की चोट से परेशान हैं जिसके कारण उन्हें बंगलादेश के खिलाफ अपनी पारी के अधिकतर समय के दौरान रनर का सहारा लेना पड़ा। सहवाग पिछले दो दिनों अभ्यास सत्र से दूर रहे थे।
No comments:
Post a Comment