About Me

My photo
"खेल सिर्फ चरित्र का निर्माण ही नहीं करते हैं, वे इसे प्रकट भी करते हैं." (“Sports do not build character. They reveal it.”) shankar.chandraker@gmail.com ................................................................................................................................................. Raipur(Chhattigarh) India

Sunday 20 February, 2011

विश्व कप : न्यूजीलैंड का परफेक्ट टेन

 केन्या को एकतरफा 10 विकेट से हराया
kivi batsman martin guptil and brendon macculum

चेन्नई. तेज गेंदबाजों हामिश बेनेट, टिम साउथी और जैकब ओराम की घातक गेंदबाजी के  दम पर न्यूजीलैंड ने क्रिकेट  विश्वकप में आज ग्रुप-ए में केन्या को 10 विकेट से रौंदकर अपने अभियान का विस्फोटक आगाज किया।
 न्यूजीलैंड ने पूरा मैच 31.5 ओवर में निपटाकर टी-20 क्रिकेट को कहीं पीछे छोड़ दिया। बेनेट ने पांच ओवर में 16 रन पर चार विकेट, साउथी ने छह ओवर में 13 रन पर तीन विकेट और ओरम ने 2.5 ओवर में दो रन पर तीन विकेट लेकर केन्या का 23.5 ओवर में मात्र 69 रन पर पुलिंदा बांध दिया। कीवियों ने जीत का लक्ष्य आठ ओवर में बिना कोई विकेट खोए 72 रन बनाकर हासिल कर लिया। मार्टिन गुप्तिल ने 32 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन ठोके जबकि ब्रैंडन मैकुलम ने मात्र 17 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 26 रन ठोककर मैच ठीक दो घंटे 24 मिनट में समाप्त कर दिया।  न्यूजीलैंड को इस जीत से दो अंक मिले जबकि अपने विश्व कप पर्दापण मैच में अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले बेनेट को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह अब तक का सबसे छोटा मैच था और केन्या का स्कोर इस मैदान का अब तक का सबसे छोटा स्कोर था। बेनेट ने तेज गेंदबाजी का घातक नमूना पेश करते हुए सिर्फ दस गेंदों में अंतराल में चार विकेट लेकर केन्या की बल्लेबाजी की कमर तोड दी। किसी  गेंदबाज के लिए विश्व कप में इससे बेहतरीन पदार्पण और कोई नहीं हो सकता। अक्टूबर 2010 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे करियर शुरू करने के बाद बेनेट अपना नौंवा वनडे खेल रहे थे और उन्होंने 16 रन पर चार विकेट लेकर केन्या का स्कोर एक विकेट पर 40 रन से पांच विकेट पर 49 रन कर दिया।
 साउथी ने ओपनर एलेक्स ओबांदा (छह) को पगबाधा किया। सेरेन वाटर्स (16) और कोलिंस ओबुया (14) ने दूसरे विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद बेनेट ने कहर बरपाते हुए वाटर्स, स्टीम टिकोलो (दो), ओबुया (14) और मोरिस ओमा (एक) को पवेलियन भेजकर मुकाबला ही खत्म कर दिया। केन्या को यहीं राहत नहीं मिली और बेनेट की जगह आए ओरम ने 16 गेंदों के अंतराल में सिर्फ दो रन पर तीन विकेट लेकर केन्या को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
साउदी ने ओपनर ओबांदा को आउट करने के बाद अपने दूसरे स्पेल में लौटते हुए अपने पहले ओवर की पहली ही दो गेंदों पर दो विकेट लेकर केन्याई पारी 69 रन पर निपटा दी।  न्यूजीलैंड ने इसके बाद जीत के लिए जरूरी रन सिर्फ 37 मिनट में आठ ओवर में हासिल कर लिए। हालांकि इस मैच को देखने के लिए चिदंबरम स्टेडियम में ज्यादा दर्शक मौजूद नहीं थे लेकिन जो दर्शक मौजूद थे। उन्हें यह मैच लंच से कहीं पहले समाप्त हो जाने पर गहरी निराशा हाथ लगी।  न्यूजीलैंड के लिए यह जीत मनोबल बढाने वाली है क्योंकि वह हाल में अपने पिछले 18 वनडे में से 16 वनडे गंवा चुका था।
---------------------------
 स्कोर कार्ड
केन्या    रन    गेंद    4    6
ओबांडा पगबाधा बो साउथी     6    19    19    0
वाटर्स पगबाधा बो बेनेट    16    42    1    0
ओबुया पगबाधा बो बेनेट    14    19    2    0
टिकोलो बो बेनेट    2    2    0    0
ओमा पगबाधा बो बेनेट    1    6    0    0
पटेल नाबाद    16    23    1    0
कमांडे कै मैक्कुलम बो ओराम    2    16    0    0
ओडोयो कै रायडर बो ओराम    2    6    0    0
ओधियांबो बो साउथी    0    6    0    0
न्गोचे पगबाधा बो साउथी    0    1    0    0
ओटिएनो कै स्टायरिस बो ओराम    0    4    0    0
अतिरिक्त : 10, कुल :  23.5 ओवर में 69 रन (आलआउट)। विकेटपतन : 1-14 (ओबांडा, 6.6), 2-40 (वाटर्स, 11.6), 3-42 (टिकोलो, 13.2), 4-44 (ओबुया, 13.5), 5-49 (ओमा, 15.3), 6-59 (कमांडे, 19.5), 7-63 (ओडोयो, 21.3), 8-68 (ओधियांबो, 22.5), 9-68 (न्गोचे, 22.6), 10-69 (ओटिएनो, 23.5). 
गेंदबाजी : टिम साउथी 6-0-13-3, नाथन मैक्कुलम 4-0-15-0, हमीश बेनेट 5-0-16-4, डेनियल वेट्टोरी 6-1-16-0, जैकब ओराम 2.5-1-2-3.
न्यूजीलैंड    रन    गेंद    4    6
गुप्टिल नाबाद    39    32    5    2
मैक्कुलम नाबाद    26    17    4    0
अतिरिक्त : 7, कुल :  8 ओवर में 72 रन। गेंदबाजी : थामस ओडोयो 3-0-25-0, एलिजाह ओटिएनो 2-0-18-0, जिम्मी कमांडे 2-0-21-0, नेहेमियाह ओधियांबो 1-0-5-0.
----------------------------------------

विश्व कप इतिहास की दूसरी सबसे तेज जीत
चेन्नई. न्यूजीलैंड ने केन्या को आज ग्रुप ए में 10 विकेट से रौंदकर क्रिकेट विश्व कप इतिहास की दूसरी सबसे तेज जीत हासिल की।  पूरा मैच दो घंटे 24 मिनट तथा 193 गेंदों में निपट गया। इन 193 गेंदों में प्रत्येक पारी की एक-एक नो बाल भी शामिल है। मैच की दोनों पारियां 31.5 ओवर तक चलीं। केन्या 23.5 ओवर में 69 रन पर निपट गया,  जबकि न्यूजीलैंड ने आठ ओवर में 72 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इससे पहले विश्व कप में सबसे तेज जीत श्रीलंका ने कनाडा के खिलाफ 2003 में दक्षिण अफ्रीका के पर्ल में दर्ज की थी। श्रीलंका ने कनाडा को तब 112 गेंदों में 36 रन पर लुढ़का दिया था। श्रीलंका ने मात्र 18 मिनट में 28 गेंदों में एक विकेट पर 37 रन बनाकर समय और ओवर दोनों लिहाज से सबसे तेज जीत दर्ज की थी। पूरा मैच 140 गेंदों तक चला था। जहां तक चिदंबरम स्टेडियम की बात है तो यह इस मैदान पर खेला गया सबसे छोटा मैच है।

No comments:

Post a Comment